Toyota Hilux का नया मॉडल होगा नई कीमत व फीचर के साथ लांच

2024 Toyota Hilux

टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबिल्टी व् बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा अब जल्द ही भारत में अपनी नई व लोकप्रिय पिकअप ट्रक, Toyota hilux को लांच करने वाली है। Hilux एक रुग्गड़ व रिलाएबल गाडी है, जो की दुनिया भर के 180 से भी ज्यादा देशो में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। ऐसा माना जा रहा है, की टोयोटा अपने इस पिकअप ट्रक को 2024 में जल्द ही लांच करेगी।

2024 की टोयोटा Hilux जो की भारत में लांच करि जाएगी, वो असल में hilux गाडी का ही लेटेस्ट जेनेरशन मॉडल होगी, जो की सितम्बर 2023 में जापान के अंदर लांच कर दी गई है। इस नई Hilux में आपको नया और बेहतरीन डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा पावरफुल इंजन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

मॉडर्न डिज़ाइन

2024 Toyota Hilux
2024 Toyota Hilux

टोयोटा की नई आने वाली 2024 Hilux में आपको स्पोर्टी बोल्ड व अग्ग्रेसिवे लुक देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको बड़ी टरपेजोडिअल ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेद फोग लैंप और क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको 18 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें आपको बॉडी के रंग के ही आर्च पहियों में देखने को मिल जाते है। टोयोटा की नई आने वाली 2024 hilux में आपको क्रोम की फिनिश वाला टेल गेट, रियर बम्पर और स्किड प्लेट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

2024 Toyota Hilux
2024 Toyota Hilux

Toyota की नई आने वाली 2024 Hilux, असल में एक पावरफुल पिकअप ट्रक होगी। इस गाडी के अंदर आपको 2.8 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस गाडी में 201 bhp की पावर और 420 Nm का टार्क पैदा करेगा। वही इस गाडी के आटोमेटिक वर्शन में आपको 201 bhp की पावर और 500 Nm का ट्रोके देखने को मिल जायेगा।

इस गाडी में टोयोटा कंपनी ने दो प्रकार के ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है : 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार इन दोनों में से किसी भी ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 80 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस गाडी के माइलेज की बात करी जाये, तो इसमें आपको 12.6 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, बिक चुकी 1 लाख यूनिट

Leave a Comment