नई हुंडई Creta फेसलिफ्ट
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्किट में अभी काफी उथल पुथल चल रही है। जहा एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़िया अपनी शानदार परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के कारण सबका दिल जीत रही है। वही दूसरी ओर इस इस ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के पुराने खिलाडी अपनी अपनी नई गाड़ियों को मार्किट में उतर रहे है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को सीधी सीधी टक्कर दे रही है। हुंडई जो की एक कोरियाई ब्रांड है, वो भी अब तैयार है अपनी सबसे ज्यादा चर्चित गाड़िया हुंडई creta फेसलिफ्ट को भारत में लांच करने के लिए। यह कार हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV, Creta का फेसलिफ्ट अवतार है। इस गाडी के सेकंड जनरेशन को हुंडई ने 2020 में मार्किट में उतरा था, तबसे लेके अभी तक सबको इस नई फेसलिफ्ट creta का इंतज़ार है।
परफॉरमेंस और इंजन
हुंडई Creta फेसलिफ्ट एक पावरफुल मिड साइज SUV होने वाली है। इस कार में हुंडई कंपनी ने सेकंड जनरेशन Creta के तरह ही बेहतरीन परफॉरमेंस देने का सोचा है। इस गाडी में आपको अब पहले के तरह 1.4 लीटर का tGDi पेट्रोल इंजन देखने को नहीं मिलता है, क्युकी वह इंजन BS6 फेज 2 एमिशन के नियमो का पालन नहीं करता था । इसलिए उस इंजन को कंपनी ने अप्रैल 2023 में ही बंद कर दिया था।
हुंडई और किआ के नई लाइनअप में अब आपको एक नया 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस नई creta में आपको नई जनरेशन वरना और अलकाज़ार के तरह ही 1.5 लीटर का tGDi पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस गाडी में 160 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
मॉडर्न फीचर्स
हुंडई कंपनी की मिड साइज SUV, Creta शुरू से ही अपने शानदार फीचर्स की सूचि के लिए जानी जाती है। इस गाडी में आपको कई सरे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है जो की अपने सेगमेंट में पहले होते है। 2020 में हुंडई ने अपनी सेकंड जनरेशन क्रेटा को को भारतीय मार्किट में लांच किया था, तबसे लेके अभी तक काफी वक्त गुज़र चूका है अब टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ चुकी और हुंडई भी अब इस बात को समज रही है। इसलिए इस कंपनी ने जल्द से जल्द अपनी नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को मार्किट में लाने का सोचा है।
इस नई फेसलिफ्ट में क्रेटा फिरसे कुछ अपने सेगमेंट में पहले एडवांस फीचर्स को लाएगी और पुराने फीचर्स को एक नया अपडेट देगी। इस गाडी को लेके सबसे ज्यादा जो बात इस गाडी की ओर आकर्षित करती है, वो है इसमें मिलने वाला लेवल 2 का ADAS सिस्टम। इसके अल्वा इसमें आपको 360 degree पार्किंग कैमरा, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बिल्ट इन दशकम भी देखने को मिलेगा।
लांच तिथि
सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट और हुंडई कंपनी के प्रशंसक अब बड़ी ही उत्सुकता और बेसबरी से ह्युंडईअ Creta फेसलिफ्ट के लांच का इंतज़ार कर रहे है। हुंडई कंपनी के अनुसार उनकी यह गाडी 2024 के शुरवाती महीनो में भारत में लांच का दी जाएगी। हुंडई कंपनी की यह नई गाडी न केवल हुंडई कंपनी की पोजीशन मार्किट में अच्छी करेगी, पर साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री से आरहे प्रतिस्पर्धा का मुकाबला भी करेगी।