रॉयल एनफील्ड की नई जनरेशन बुलेट 350 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

भारत का ऑटोमोटिव मार्किट दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव मार्किट में से एक है। इस ऑटोमोटिव मार्किट में मोटरसाइकिल मार्किट इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट आज के समय में बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत में अब मोटरसाइकिल की डिमांड पहले से भी ज्यादा बढ़ती जा रही है, इसी मोटरसाइकिल की डिमांड को पूरी करने के लिए कई कंपनी अपनी अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत में आये दिन लांच करती आ रही है।

भारतीय मार्किट में अभी जिस मोटरसाइकिल के लांच को लेके इतनी उत्सुकता था सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच, वो अब ख़तम होती है क्युकी रॉयल एनफील्ड ने भारत में उनकी नई जनरेशन बुलेट 350 ko लांच कर दिया है। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की आइकोनिक मोटरसाइकिल बुलेट का ही एक नया अवतार है। इस नई जनरेशन बुलेट 350 में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। आइये जानते है की क्यों है यह नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इतनी खास।

पावरफुल इंजन

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

इस नई बुलेट 350 में आपको नया 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर और आयल कूल्ड SOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है जो की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मेटेओर 350 और हंटर 350 में दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 20.2 bhp की पावर 6,100 rpm पे और 27 Nm का टार्क 4,000 rpm पे पैदा कर पता है। इस इंजन के साथ इस मोटरसाइकिल में आपको फाइव स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस इंजन में आपको लम्बी स्ट्रोक मोटर दी है जो की स्मूथ पावर और रिफाइंड परफॉरमेंस देती है। इसके अल्वा यह नया इंजन को इस तरह से बनाया गया है की यह सभी नए एमिशन नॉर्म का पालन करता है।

नया प्लेटफार्म

रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 में आपको नया ट्विन क्रैडल फ्रेम देखने को मिल जाता है, इस नए फ्रेम के कारण आपको इसमें अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया हैंडलिंग और स्टेबिलिटी मिल जाती है। इसके अल्वा यह नया फ्रेम मोटरसाइकिल के वजन को भी कम बना देता है, जिससे की इस मोटरसाइकिल को चलना अब और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इस मोटरसाइकिल के सस्पेंशन सिस्टम में इस बार आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क देखने को मिल जाते है, और रियर में गैस चार्ज ट्विन साइडेड शॉक अब्सॉरबेर। इस बाइक में बढ़िया ब्रैकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में भी डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ भी देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा agar ग्राहक चाहे तो ड्यूल चैनल ABS सिस्टम का विक्लप भी ले सकते है।

नया डिज़ाइन

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

नई बुलेट 350 में आपको पूरानी बुलेट की झलक देखने को मिल जाती है, इस मोटरसाइकिल में इसलिए आपको मॉडर्न डिज़ाइन के साथ रेट्रो लुक भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नई पायलट हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जिसके इर्द गिर्द क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अल्वा इसमें आपको नए हलोजन टेल लैंप इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीेछे तुबुलर ग्रैब रेल भी दी गई है। नई बुलेट 350 में आपको हाथ से पेंट करी गई सिग्नेचर पिन स्ट्राइप्स आइकोनिक विंग बैज के साथ देखने को मिल जाती है , जो की पुराने नास्टैल्जिया को जगती है । रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकिल आपको तीन रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है : मिलिट्री (लाल और कला ), स्टैण्डर्ड (ब्लैक & मैरून ) और ब्लैक गोल्ड।

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की नई जनरेशन बुलेट में आपको पहले से भी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ, नया डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके बावजूद रॉयल एनफील्ड की पूरानी जनरेशन और नई जनरेशन मोटरसाइकिल की कीमत में ज्यादा अंतर् देखने को नहीं मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई जनरेशन बुलेट 350 को भारत में मत्र ₹1,73,562 रुपए की कीमत पे लांच किया है, यह कीमत इसके बेस मॉडल के लिए है, वही इसके टॉप मॉडल की कीमत मत्र ₹2,15,801 रुपए राखी गई है ।

Leave a Comment