Contents
नई Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड भारत की एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावर व रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल, नई जनरेशन Bullet 350 को भारत में लांच कर दिया है। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की पुरानी और आइकोनिक मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड बुलेट का ही नया जनरेशन मॉडल है। इस नई Bullet 350 में आपको आइकोनिक बुलेट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलेगा, इसके अल्वा इसमें अब आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
पावरफुल इंजन
2023 के नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस व पावर देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई बाइक में 349 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर एंड आयल कूल्ड SOHC इंजन दिया है। यह अनोखा लॉन्ग स्ट्रोक इंजन, इस नई Bullet 350 में 6,100 rpm पे 20.2 bhp की पीक पावर और 4,000 rpm पे 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस पावरफुल इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया है। इस ट्रांसमिशन सिस्टम के कारण यह मोटरसाइकिल स्मूथ पावर व बढ़िया राइडिंग अनुभव देती है।
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
नई Bullet 350 भले ही आज की ज़माने की मॉडर्न मोटरसाइकिल है, परन्तु इसको डिज़ाइन करते वक्त कंपनी ने इसकी पुरानी जनरेशन मॉडल से प्रेरणा ली है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है , जिसके कारण इस नई बुलेट में आपको रॉयल एनफील्ड की आइकोनिक बुलेट मोटरसाइकिल की जलक देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको नए डिज़ाइन के हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जिसके अंदर पायलट लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है, इसके अल्वा इसमें आपको सेमि डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।
इस मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड ने इस बार नए हलोजन टेल लैंप दिया है, जो की इंटरग्रटेड रिफ्लेक्टर के साथ आता है। नई जनरेशन Bullet 350 में आपको कई जगह पे क्रोम के एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम लुक देते है। इसके अल्वा इसमें आपको सिंगल पीस टुबुलर ग्रैब रेल, हैंड पेंटेड सिगनेचर पिनस्ट्राइप्स और आइकोनिक विंग बैज जैसे डिज़ाइन फीचर्स भी देखने को मिल जाते है ।
सस्पेंशन सिस्टम व ब्रैकिंग
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई Bullet 350 मोटरसाइकिल के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा आरामदायक और मजेदार बनाने के लिए इसमें कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और गैस चार्ज ट्विन साइडेड रियर शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन सिस्टम दिया है। इसके अल्वा इसमें बढ़िया ब्रैकिंग और बेहतर सेफ्टी के कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड तौर पे दिया है, यह डिस्क ब्रेक का सेटअप सिंगल चैनल ABS सिस्टम के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अल्वा अगर ग्राहक चाहे तो इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS का भी चयन कर सकता है।
नए वैरिएंट
रॉयल एनफील्ड की नई जनरेशन Bullet 350, भारत में अभी तीन नए वैरिएंट में लांच करी गई है। यह तीनो वैरिएंट के नाम : मिलिट्री वैरिएंट, स्टैण्डर्ड वैरिएंट और ब्लैक गोल्ड वैरिएंट है। जहा पे आपको इसके मिलिट्री वैरिएंट में काळा रेंज के कंपोनेंट्स, क्रोम का आउट इंजन एरिया और सिंगल चैनल ABS सिस्टम, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको फ्यूल टैंक पे भी एक सॉलिड रंग देखने को मिल जाता है। मिलिट्री वैरिएंट आलास में इस नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बेस मॉडल है।
वही इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको गोल्ड पिन स्ट्रिप, क्रोम और गोल्ड 3D बैज, क्रोम आउट इंजन एरिया, रियर व्यू मिरर और बॉडी कलर एलिमेंट, जैसे डिज़ाइन फीचर्स देखने को मिल जाते है। और इसके ब्लाक्स गोल्ड वैरिएंट में आपको, सभी टॉप लेवल के डिज़ाइन एलिमेंट जैसे, मैट ब्लैक और ग्लॉसी टैंक, कॉपर पिन स्ट्रिप, ब्लैक इंजन फिनशिंग, कॉपर और गोल्ड का 3D बैज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई जनरेशन बुलेट 350 को भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। यह मोटरसाइकिल भारत में ₹1,73,562 रुपए से मिलना शुरू हो जाती है, यह कीमत उस डिज़ाइन व परफॉरमेंस के लिए बहुत काम है, जो आपको इस मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर इसके मिलिट्री वैरिएंट की कीमत ₹1,73,562 रुपए राखी गई है, वही स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹1,97,436 रुपए और ब्लैक गोल्ड की कीमत ₹2,15,801 रुपए राखी गई है। इसके अल्वा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल को हर मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट तक पहुंचने के लिए, इसके मोटरसाइकिल के लिए बड़े ही सस्ते EMI प्लान भी निकले है।
वैरिएंट | कीमत | डाउन पेमेंट | EMI (36 महीने) |
---|---|---|---|
मिलिटरी रेड/ब्लैक | ₹1,73,562 | ₹73,562 | ₹2,052 |
स्टैंडर्ड मैरून/ब्लैक | ₹1,97,436 | ₹81,000 | ₹2,389 |
ब्लैक गोल्ड | ₹2,15,801 | ₹90,000 | ₹2,581 |
यह भी देखिए: Simple One स्कूटर देगा 212km रेंज, घर लाएं ₹7200 देकर