Honda Livo बाइक मिलेगी अब कम कीमत व EMI प्लान पर

हौंडा Livo मोटरसाइकिल

हौंडा भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद टू व्हीलर ब्रांड में से एक है। भारतीय मार्किट में हौंडा स्कूटरों से लेके सुपरबाइक तक हर मार्किट में अपनी टू व्हीलर बेचती है। हौंडा की livo, भारत के अंदर कम्यूटर मोटरसाइकिल में सबसे ज्यादा प्रीमियम मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस गाडी को हौंडा ने पहेली बार 2015 में हौंडा ट्विस्टर की जगह लेने के लिए लांच किया था। तबसे लेके अभी तक इस मोटरसाइकिल में आपको कई सरे बदलाव देखने को मिल जाते है, जिसके कारण समय के साथ यह मोटरसाइकिल और भी ज्यादा मॉडर्न और एडवांस होती चली गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Livo
हौंडा Livo

हौंडा Livo में आपको एग्रेसिव और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल को इसकी असल कीमत से ज्यादा महंगी दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लाइन और कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इसे डायनामिक और मस्कुलर ऍपेरेन्स देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको काले रंग के वाईज़ार और क्रोम गर्निश भी दी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED टेल लैंप और स्पोर्टी एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Livo
हौंडा Livo

हौंडा Livo एक पावरफुल कम्यूटर मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको 109.51 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 8.67 bhp की पावर 7500 RPM पे और 9.30 Nm का टॉर्क 5500 RPM पे पैदा करता है। इस इंजन में आपको हौंडा की एनहांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको चार स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 60 kmpl की बड़ी माइलेज के साथ आती है, और इसकी टॉप स्पीड 86 Kmph तक जाती है।

मोटरसाइकिल मॉडलहौंडा Livo
इंजन 109.51 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर8.67 bhp @ 7500 RPM
टॉर्क9.30 Nm @ 5500 RPM
इंजन टेक्नोलॉजीहौंडा eSP (एनहांस्ड स्मार्ट पावर)
गियरबॉक्स4 स्पीड
माइलेज60 kmpl
टॉप स्पीड86 Kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

भारत के अंदर हौंडा livo दो प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : डिस्क और ड्रम। जहा पे ड्रम वैरिएंट में आपको दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। वही इसे डिस्क वाले वैरिएंट में आपको फ्रंट व्हील पे डिस्क और रियर पे ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको CBS स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है। Livo भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्पों के साथ आती है। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹ 78,814 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के लिए हौंडा ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके कारण अब इसको खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटमूल्य (इक्स-शोरूम दिल्ली)मासिक EMIडाउन पेमेंट
DrumRs. 78,500Rs. 2,261Rs. 28,433
DiscRs. 82,500Rs. 2,377Rs. 29,315

यह भी देखिए: Harley Davidson की बाइक पर मिलेगी भरी छूट, जानिए ऑफरस व डिस्काउंट

Leave a Comment