Honda Activa 6G की कीमत में भारी गिरावट, मिलेगी आसान EMI पर

Honda Activa 6G स्कूटर

हौंडा भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और बढ़िया परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। हौंडा की activa भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर सीरीज है। भारत के अंदर हौंडा एक्टिवा की हालफिलहाल 6G लेटेस्ट स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस, बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो एक्टिवा 6G आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा एक्टिवा 6G
हौंडा एक्टिवा 6G

हौंडा एक्टिवा 6G में आपको एक्टिवा सीरीज की बाकि स्कूटर जैसा ही मिलता जुलता डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हलाकि इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इसको और भी ज्यादा मॉडर्न और नया लुक देते है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको नए LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको नए डिज़ाइन वाले साइड पैनल देखने को मिल जाते है, जो की नए ग्राफ़िक और रंगो के विकल्प के साथ आते है। भारत के अंदर यह स्कूटर 9 रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा एक्टिवा 6G
हौंडा एक्टिवा 6G

हौंडा Activa 6G एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 109.51 cc की का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन असल में एक फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला SI इंजन है, जो की इस स्कूटर में 8000 rpm पे 7.84 bhp की पावर और 5500 rpm पे 8.90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह इंजन असल में BS6 एमिशन नॉर्म्स का पालन करते हुए आता है, इसका मतलब है की यह इंजन फ्यूल एफ्फिसिएंट और इको फ्रेंडली दोनों ही है। इस इंजन में आपको eSP टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है, जो की घर्षण को कम कर काम्बाशं एफिशिएंसी को बढ़ती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपफैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन
इंजन डिसप्लेसमेंट109.51 cc
पावर 7.84 bhp @ 8000 rpm
टार्क8.90 Nm @ 5500 rpm
इंजन इमिशन नॉर्म्सBS6 एमिशन नॉर्म्स
इंजन तकनीकeSP टेक्नोलॉजी
गियरबॉक्सCVT (Continuously Variable Transmission)

किफायती कीमत

हौंडा एक्टिवा 6G की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹76,234 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹82,734 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर में आपको 3 साल या 36,000 km में से जो भी पहले आये उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा हौंडा पहले साल या 16,000 km तक पे फ्री सर्विसिंग भी दे रही है। हौंडा ने अपनी इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिनके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटमूल्य (ऑन-रोड दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.45%)डाउन पेमेंट (एक्स-शोरूम का 10%)
STD₹ 84,252₹ 2,196₹ 7,623
DLX₹ 86,637₹ 2,268₹ 7,886
DLX लिमिटेड एडिशन₹ 88,437₹ 2,326₹ 8,266
H-Smart₹ 89,787₹ 2,369₹ 8,502
स्मार्ट लिमिटेड एडिशन₹ 90,237₹ 2,383₹ 8,546

यह भी देखिए: Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में डालता है सबसे सस्ता बैटरी पैक

Leave a Comment