320km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी किफायती कीमत पर

सिट्रोएन eC3

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अभी हाल ही में भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में उत्तरी है। इस कंपनी ने कुछ समय पहेली भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था। इस कार के नाम eC3 है, यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है, जो की अनोखे SUV स्टान्स और रेंज कस्टमइजशन विकल्प के साथ आती है। अगर आप आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक हैचबैक की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए सिट्रोएन eC3 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिट्रोएन eC3
सिट्रोएन eC3

सिट्रोएन eC3 एक अनोखे और क्विर्की डिज़ाइन वाली हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है। इस कार के अंदर आपको स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs और बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह बड़ी ग्रिल Citroen के लोगो के साथ आती है। सिट्रोएन eC3 में आपको काले रंग के ORVMs भी दिए गए है। इस कार में आपको 180mm की ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और 15 इंच के स्टील के व्हील कवर देखने को मिल जाते है। eC3 भारत के अंदर चार मोनो टोन और नो ड्यूल टोन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

शानदार इंटीरियर

सिट्रोएन eC3
सिट्रोएन eC3

सिट्रोएन eC3 में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल और चार स्पीकर भी दिए गए है। इस कार के अंदर आपको 300 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है, जो की 922 लीटर तक बड़ाई जा सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

Citroen eC3 एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 29.2 kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के चलते इस कार में आपको 320 Km की शानदार रेंज भी सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस कार में 56 bhp Ki पावर और 143 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार को आप 50 Kw का DC फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 10% से 80% तक मत्र 26 मिनट में पूरा चार्ज कर सकते है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

पैरामीटरविवरण
बैटरी29.2 kWh
रेंज320 Km (सिंगल चार्ज)
इलेक्ट्रिक मोटर56 bhp, 143 Nm
फास्ट चार्जर क्षमता50 Kw (10% से 80% तक 26 मिनट)
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट

किफायती कीमत

सिट्रोएन कंपनी भारत के अंदर अभी नई आई है, इसलिए यह कंपनी भारत के अंदर अपना मार्किट शेयर बनाना चाहा रही है। जिसके लिए यह अपनी कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे भारत में लांच कर रही है। सिट्रोएन eC3 को सिट्रोएन ने भारत के अंदर मत्र ₹11.61 लाख रुपए की कीमत से शुरू किया है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12.79 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए सिट्रोएन ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटकीमत EMI (5 वर्ष @ 10%)डाउनपेमेंट
Live₹ 11.61 लाख₹ 23,198₹ 1.22 लाख
Feel₹ 12.79 लाख₹ 25,619₹ 1.34 लाख
Feel DT₹ 13.40 लाख₹ 26,513₹ 1.41 लाख

यह भी देखिए: Honda की नई SUV मिलेगी बिलकुल कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment