Jeep Meridian मिलेगी अब बढ़िया कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान

जीप मेरीडियन SUV

जीप एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों की शानदार एडवेंचर क्षमताओं के लिए और क्वालिटी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह कंपनी पिछले 80 सालो से आइकोनिक गाड़िया बनती आरही है। भारत के अंदर भी जीप कंपनी का बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन बेस है। इस कंपनी की मेरीडियन कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी आपके लिए जीप कंपनी की एक फुल साइज प्रीमियम SUV लेने का सोच रहे है, तो मेरीडियन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

जीप मेरीडियन
जीप मेरीडियन

जीप मेरीडियन एक तीन रौ वाली SUV है, जो की जीप की कंपास पे आधारित है। इस कार में आपको कंपास का ही प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आइकोनिक सेवन स्लॉट जीप ग्रिल और आकर्षक LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड DRLs के साथ फ्रंट में देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको मस्कुलर बम्पर और बड़े एयर डैम भी सामने की ओर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्लीक और स्पोर्टी साइड प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको स्टाइलिश 18 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

जीप मेरीडियन एक पावरफुल SUV है, इस कार के अंदर आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार के अंदर आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह कार टू व्हील ड्राइव और चार व्हील ड्राइव के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको चार प्रकार के ड्राइव मोड का भी विकल्प देखने को मिल जाता है : ऑटो, सैंड, स्नो और मड। इस कार के अंदर आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक और 11 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन2 लीटर चार सिलिंडर टर्बो चार्ज डीजल
पावर168 bhp
टॉर्क350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 9 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव ऑप्शनटू व्हील ड्राइव और चार व्हील ड्राइव
ड्राइव मोडऑटो, सैंड, स्नो, मड
फ्यूल टैंक क्षमता60 लीटर
माइलेज (किलोमीटर प्रति लीटर)11 Kmpl

मॉडर्न फीचर्स

जीप मेरीडियन
जीप मेरीडियन

जीप मेरीडियन एक प्रीमियम और आरामदायक SUV है। इस कार में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको बेस्ट इन क्लास लेगरूम, हेडरूम और शोल्डर रूम देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको ड्यूल पैनल पैनोरमिक सनरूफ, लेदर उपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले फ्रंट सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

जीप मेरीडियन एक बढ़िया तीन रौ SUV है, जो की शानदार फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। इस कार में आपको नो वैरिएंट के विकल्प देखने को मिल जाते है। जीप कंपनी भारत के अंदर एक प्रीमियम ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी ने अपनी जीप मेरीडियन कार को भारत के अंदर मत्र ₹33.40 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹39.46 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए जीप कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत EMI (5 वर्ष @ 10%)डाउनपेमेंट
Limited Opt₹ 33.40 लाख₹ 64,611₹ 10.08 लाख
Limited Opt AT₹ 34.74 लाख₹ 68,325₹ 10.60 लाख
Limited Plus AT₹ 35.29 लाख₹ 69,505₹ 10.54 लाख
Overland FWD AT₹ 36.05 लाख₹ 71,130₹ 11.11 लाख
Limited Opt AT 4×4₹ 37.16 लाख₹ 73,528₹ 11.32 लाख
Limited Plus AT 4×4₹ 37.70 लाख₹ 74,689₹ 11.27 लाख
Overland AT 4×4₹ 38.47 लाख₹ 76,333₹ 11.89 लाख

यह भी देखिए: 320km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी किफायती कीमत पर

Leave a Comment