₹3400 की EMI पर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो, भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, बजाज ने अभी कुछ समय पहले भारतीय मार्किट के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। इस स्कूटर का नाम बजाज Chetak है। चेतक असल में बजाज कंपनी का एक लीजेंडरी स्कूटर है, जो की अब मार्किट में इलेक्ट्रिक अवतार में फिरसे उतरा गया है। अगर आप आपके लिए एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी, रिलायबिलिटी व रेट्रो स्टाइल वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो आपके लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे की यह एक प्रीमियम और आरामदायक राइडिंग का अनुभव दे पाए। इस स्कूटर के अंदर आपको स्लीक व एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक व कंटेम्पररी एलिमेंट के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको सीमलेस स्टील युनिबॉडी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED लइटिग और टर्न सिग्नल में सीकोवनशियल ब्लिंकिंग देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर दो वैरांट में उतरा गया है : उर्बाने और प्रीमियम। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको छे रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। जो की इस स्कूटर को फ्यूचर प्रूफ बना देते है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी, रेंज, मोड, जैसी कई अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको टैम्पर अलर्ट, जिओ फेंसिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। बजाज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नादर आपको रिवर्स मोड भी दिया है।

दमदार परफॉरमेंस

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल व फ्लैगशिप ग्रेड की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 4.2 kW की पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 4 Kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको 2.89 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 5 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दो प्रकार के ड्राइव मोड देखने को मिल जाते है : इको और स्पोर्ट। इस स्कूटर के अंदर आपको 95 Km की बढ़िया रेंज दी गई है।

विशेषताविवरण
मोटर प्रकार4.2 Kw BLDC मोटर
पीक पावर4 KW
सतत पावर3.8 KW
बैटरी प्रकारलिथियम-आयन
बैटरी क्षमता2.89 Kwh
बैटरी रेटिंगIP67

किफायती कीमत और EMI प्लान

बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच करी गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.15 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.20 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा बजाज Chetak के लिए अभी हाल ही में बजाज कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान निकले है, और अब इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI(प्रति महीना)डाउनपेमेंट
अर्बेनरु. 1.15 लाखरु. 2,700रु. 38,412
प्रीमियमरु. 1.20 लाखरु. 3,387रु. 29,752

यह भी देखिए: Nissan Magnite AMT है भारत की सबसे सस्ती आटोमेटिक SUV

Leave a Comment