भारत में हुई Citroen C5 Aircross SUV लांच, जानिए कीमत व EMI प्लान

Citroen C5 Aircross SUV

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर हाल ही में अपनी SUVs के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। Citroen ने C3 ऐरक्रॉस को भारतीय मार्किट में लांच करने के बाद अब अपनी फ्लैगशिप SUV C5 ऐरक्रॉस को भी मार्किट में लांच कर दिया है। सिट्रोएन C5 aircross असल में एक प्रीमियम मिड सिज़ SUV है, जो की जीप कंपास, हुंडई टक्सन और volkswagen tigaun जैसी SUVs से भारत में मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Citroen C5 Aircross
Citroen C5 Aircross

Citroen C5 aircross के अंदर आपको अनोखा व् क्विर्की डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को बाकि झुंड से अलग दिखता है। इस गाडी में आपको फ्रंट की ओर बड़ी क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की Citroen के लोगो के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको स्लीक LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड ड्यूल स्लॉट LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस गाडी के बम्पर में आपको काले रंग की क्लाद्डिंग देखने को मिल जाती है, जो की फोग लैंप और एयर इन्टेक के साथ आती है। इस गाडी में आपको 18 inch के डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको स्प्लिट LED टेल लैंप का सेटअप क्रोम स्ट्रिप के साथ दी गई है।

मॉडर्न फीचर्स

Citroen कंपनी की C5 aircross SUV में आपको कई सरे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व् कम्फर्टेबले केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे की पांच लोग बड़े ही आराम से बेथ के सफर कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इस गाडी के अंदर आपको छे स्पीकर वाला साउंड सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है।

पावरफुल इंजन

Citroen C5 Aircross
Citroen C5 Aircross

Citroen की C5 aircross SUV के प्रीमियम व् पावरफुल SUV है। इस गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 174 bhp की पावर और 400 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। C5 aircross में आपको 17.5 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह SUV मत्र 10.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी के अंदर आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

किफायती कीमत व् EMI प्लान

Citroen C5 aircross के स्टाइलिश, कम्फर्टेबले व् फीचर्स से भरी SUV है। यह SUV अपने सेगमेंट में एक अनोखी प्रोपोज़िशन के साथ आती है, जहा पे इस गाडी में आपको क्विर्की डिज़ाइन, प्लुष राइड क्वालिटी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी को सिट्रोएन कंपनी ने भर के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹36.91 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा सिट्रोएन कंपनी ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउनपेमेंटEMI
₹ 3.77 लाख₹ 70,389
₹ 7.53 लाख₹ 62,566
₹ 11.30 लाख₹ 54,743
₹ 15.07 लाख₹ 46,920
₹ 18.84 लाख₹ 39,097

यह भी देखिए: मात्र ₹8000 की EMI पर मिलेगी ये Maruti Suzuki की गाडी

Leave a Comment