नई 2024 टोयोटा यारिस
टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा रिलाएबल कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी दमदार परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टोयोटा की गाड़ियों में आपको अच्छी रिलायबिलिटी भी देखने को मिल जाती है। टोयोटा ने अभी हाल ही में अपनी बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक यारिस के नए 2024 मॉडल को शोकेस किया है। इस गाड़ी में आपको नया पावरफुल हाइब्रिड इंजन, नया डिजिटल यूजर एक्सपीरियंस और पहले से भी ज्यादा बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइये जानते है की टोयोटा यारिस क्यों इतनी खास है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स
नई टोयोटा यारिस के एक्सटेरियर में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है, जैसा की पुरानी चली आरही यारिस में देखने को मिल जाता है। यारिस गाडी में आपको अनोखा और डायनामिक लुक दिया गया है। इस गाडी में आपको चौड़ी ग्रिल, शार्प हेडलाइट और स्कूलपटेड बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको आरामदायक और स्पेसियस केबिन दिया जायेगा। 2024 की टोयोटा यारिस में आपको दो अलग अलग ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साइज का विकल्प देखने को मिल जायेगा : 7 इंच और 12.3 इंच। इस गाडी में आपको एक नया मल्टी मीडिया सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा, जिसको की टोयोटा स्मार्ट कनेक्ट नाम से बुलाया जायेगा।
दमदार परफॉरमेंस
नई टोयोटा यारिस एक पावरफुल हैचबैक कार होगी। इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिलने वाला है। जो की इस गाड़ी में 130 hp की पावर और 141 Nm का टार्क पैदा करेगा। अगर अभी के माजूदा मॉडल की बात करी जाये तो, उस गाडी में आपको 114 Hp की पावर और 121 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। नई टोयोटा यारिस इलेक्ट्रिक मोटर बड़ी बैटरी और नए ट्रांसमिशन सिस्टम के कारण अब पहले से भी ज्यादा रेस्पॉन्सिव होगी। ऐसा माना जा रहा है की, इस गाड़ी में आपको 26.3 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाएगी।
पैरामीटर | नई टोयोटा यारिस (हाइब्रिड) |
---|---|
पॉवरट्रेन | 1.5 लीटर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक |
पावर (hp) | 130 |
टार्क (Nm) | 141 |
ट्रांसमिशन सिस्टम | नया |
माइलेज (kmpl) | 26.3 |
क्या होगी कीमत
नई 2024 टोयोटा यारिस भारत के अंदर अभी तक लांच नहीं हुई है, परन्तु ऐसा यह कार भारत के अंदर जल्द ही टोयोटा दवारा लांच होने वाली है। इस गाडी को टोयोटा शायद 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच करदे। इस गाडी की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है, की भारत के अंदर यह कार मत्र ₹23,91,793.47 रुपए की कीमत से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: Honda City को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान