Contents
नई जनरेशन Skoda Kodiaq
skoda एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश व फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। स्कोडा अब तैयार है ग्लोबल मार्किट के अंदर अपनी फ्लैगशिप SUV, skoda Kodiaq का दूसरा जनरेशन मॉडल लांच करने के लिए। इस गाडी का ग्लोबल डेब्यू 4 अक्टूबर 2023 को होगा। इस नई स्कोडा kodiaq के अंदर आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।
आकर्षक एक्सटेरियर
नई kodiaq में आपको पुरानी कोडिअक जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की थोड़े बहुत बदलाव के साथ देखने को मिलेगा। नई kodiaq अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न व् स्लीक लुक के साथ आएगी। इस गाडी के फ्रंट में अब आपको बड़ी बटरफ्लाई ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको शार्प LED हेडलाइट भी दी जाएगी, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आएगी। इस गाडी में आपको नया बम्पर देखने को मिल जायेगा, जो की अब पहले से भी ज्यादा हवा को अंदर लेगा।
मॉडर्न इंटीरियर
नई आने वाली Kodiaq के इंटीरियर की बात करी जाये, तो इसमें आपको मिनिमलिस्टिक व एलिगेंट लेआउट देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में आपको शानदार डैशबोर्ड दिया जायेगा, जहा पे की इसमें आपको 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इस गाडी में आपको ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
स्कोडा की इस नई Kodiaq में आपको फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी, इस गाडी के अंदर आपको पैनोरमिक सनरूफ, पावर फ्रंट सीटम वेन्टीलेटेड और हीटिड फ्रंट सीट, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप अस्सिट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको आसान पार्किंग के लिए पार्क असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
पावरफुल इंजन
नई आने वाली Kodiaq एक पावरफुल SUV होगी, इस गाडी के अंदर आपको चार प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है: 1.5 लीटर का TSI माइल्ड हाइब्रिड इंजन, 2 लीटर का TSI इंजन, 2 लीटर का TDI इंजन और 1.5 लीटर का प्लग इन हाइब्रिड इंजन। जहा पे इस गाडी का 1.5 लीटर का TSI माइल्ड हाइब्रिड इंजन इस गाडी में 150 PS की पावर पैदा करता है और 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है, वही इसके 2 लीटर TSI इंजन में आपको 204 PS की पावर और 7 स्पीड का DSB ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस गाडी के 2 लीटर TDI इंजन में आपको 153 PS और 204 PS की पावर दो अलग अलग स्टेट में देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें भी आपको 7 स्पीड का DSG ट्रांसमिशन दिया गया है। अगर इसके हाइब्रिड इंजन की बात कर , तो वह आपको 204PS की पावर देखने को मिल जाती है।
इंजन प्रकार | पावर आउटपुट | प्रसारण | ड्राइव सिस्टम | बैटरी सिस्टम | इलेक्ट्रिक रेंज |
---|---|---|---|---|---|
1.5 लीटर TSI माइल्ड-हाइब्रिड | 150PS | 7-स्पीड DSG | फ्रंट-व्हील ड्राइव | 48V | N/A |
2.0 लीटर TSI | 204PS | 7-स्पीड DSG | ऑल-व्हील ड्राइव | N/A | N/A |
2.0 लीटर TDI | 153PS या 204PS | 7-स्पीड DSG | फ्रंट-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव | N/A | N/A |
1.5 लीटर प्लग-इन हाइब्रिड | 204PS | 7-स्पीड DSG | फ्रंट-व्हील ड्राइव | 25.7kWh | 100km |
क्या होगी कीमत
स्कोडा कंपनी की नई Kodiaq भारत में 2024 के दूसरे भाग में लांच करी जाएगी। यह SUV भारत के अंदर वॉक्सवैगन तिगुआन अलस्पेस, हुंडई टक्सन, और MG ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। स्कोडा ने अभी तक इस गाडी की कीमत ऑफिशियली नहीं बताई है, परन्तु ऐसा माना जा रहा है, की यह गाडी भारत के अंदर ₹35 से ₹45 लाख रुपए की कीमत पे लांच होंगी।
यह भी देखिए: Hyundai की 4 नई गाड़ियां होंगी जल्द भारत में लांच