Audi A3 का नया मॉडल होगा जल्द भारत में लांच, चौकाने वाली कीमत

Audi A3 कार

ऑडी एक जानी मानी लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, एलिगेंट डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। audi a3 एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जो की प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस और स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है, इसके अलावा इस कार में आपको एडवांस फीचर्स और स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाता है।

Audi A3 ने अपने लांच से आज तक कई सारे अवार्ड्स ग्लोबल मार्किट में जीते है। ऑडी अब जल्द ही इस कार की दूसरी जनरेशन मॉडल को भारत में दिसंबर 2023 में लांच लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों Audi A3 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Audi A3
Audi A3

नई Audi A3 में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डायनामिक साइड प्रोफाइल और स्पोर्टी रियर एन्ड देखने को मिल जाता है। इस आने वाली नई A3 में आपको बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, ऑडी के लोगो के साथ देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट डेटाइम रनिंग लाइट के साथ देखें को मिल जाएगी। इस कार में आपको कूपे जैसी रओफ्लिने, मस्कुलर व्हील आर्च और क्रोम विंडो लाइन भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील, ORVMs और सनरूफ भी देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

Audi A3
Audi A3

नई ऑडी A3 में आपको पावरफुल 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 190 PS की पावर और 320 Nm के टार्क को पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को स्मूथ और क्विक गियर शिफ्ट देगा। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, और इसमें आपको 240 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 15 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरनई ऑडी A3
इंजन2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर190 PS
टार्क320 Nm
ट्रांसमिशन7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
ड्राइव सिस्टमफ्रंट व्हील ड्राइव
टॉप स्पीड240 kmph
माइलेज15 Kmpl

किफायती कीमत

Audi की A3 भारत के अंदर एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाएगी। नई आने वाली ऑडी A3 भारत में कब लांच होगी इस बात के बारे में audi ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियली नहीं बताया है, परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की यह कार भारत में दिसंबर 2023 में लांच कर दी जाएगी।

इस कार की कीमत को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यह कार भारत में अन्य प्रीमियम सेडान जैसे, merecedes benz A class, BMW 2 सीरीज और Volvo S60 से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki WagonR मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment