160km रेंज और सबसे बड़े टायर के साथ मिलेगा Okinawa का इ-स्कूटर

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे सबसे बड़े टायर

Okinawa एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है ओकिनावा Okhi-90। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब तक के सबसे बड़े 16 इंच के एलाय व्हील मिल जाते हैं जो आपको एक कमाल का कम्फर्टेबले अनुभव देगा। साथ ही इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस भी बढ़िया मिल जाती है जिसके बाद ये 160 किलोमीटर की रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड देगा। आइये जानते हैं इस Okhi 90 के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Okinawa Okhi-90 Electric Scooter
Okinawa Okhi-90 Electric Scooter

Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2500W की BLDC मोटर जो निकालती है 3800W की पीक पावर। इस पावर के साथ Okhi-90 जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है जबरदस्त अक्सेलरेशन। इस मोटर को पावर देने के लिए इस इ-स्कूटर में मिलती है एक 72V50AH लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक।

ये स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 160 किलोमीटर की IDC रेंज व 140 तक रियल वर्ल्ड रेंज। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ओकिनावा एक फास्ट चार्जर भी देता है जो मात्र 5 से 6 घंटों में इसको पूरा चार्ज कर देगा। ये एक आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है जो आपको सबसे ज्यादा कम्फर्ट देगा।

मिलेंगे सभी एडवांस फीचर

Okinawa Okhi-90 Electric Scooter
Okinawa Okhi-90 Electric Scooter

Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जो इसको काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, राइडिंग मोड, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, USB पोर्ट मोबाइल चार्जिंग के लिए, कीलेस एंट्री, 16 इंच के एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, रिमोट स्टार्ट, व दोनों टायर में मिलते हैं डिस्क ब्रेक, ये एक बोहोत बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।

Okinawa OKHI-90 की कीमत व EMI प्लान

इस नए Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा केवल एक वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होगी ₹1,95,200। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹4,820 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। अगर आपको एक लम्बे सफर व कम्फर्ट के साथ इ-स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: 600km रेंज के साथ भारत में जल्द लांच होगी Tata Sierra EV

Leave a Comment