600km रेंज के साथ भारत में जल्द लांच होगी Tata Sierra EV

नई Tata Sierra EV होगी जल्द भारत में लांच

टाटा मोटर आज देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर बन गया है। कंपनी एक के बाद एक नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रही है। टाटा मोटर के पास अभी चार इलेक्ट्रिक गाडी हैं टिआगो इलेक्ट्रिक, टैगोर इलेक्ट्रिक, नेक्सॉन इलेक्ट्रिक और बिलकुल नई पंच इलेक्ट्रिक। अब इनके बाद कंपनी अपनी Harrier इलेक्ट्रिक, Sierra इलेक्ट्रिक, Altroz इलेक्ट्रिक, सफारी इलेक्ट्रिक और Curvv इलेक्ट्रिक को 2030 से पहला लांच कर देगा व देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप वाली कंपनी बन जाएगी।

हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Tata Sierra.ev
Tata Sierra.ev

Tata अपनी Sierra को अब सालों के बाद अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहा है जो मार्किट में May 2025 तक आ जाएगी। ये ब्रांड की एक सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसमे आपको एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

भारतीय कंपनी अपनी इस Sierra इलेक्ट्रिक SUV को अपने नए acti.ev प्लेटफार्म पर लांच करेगा जो 600 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। इस गाडी में आपको थ्री दूर कांसेप्ट मिलेगा जो एक शानदार व अलग शेप होगी टाटा मोटर की गाडी के लिए।

मिलेंगे अब तक की सबसे प्रीमियम फीचर

नई Tata Sierra EV में आपको अब तक के सबसे प्रीमियम व एडवांस फीचर मिलेंगे जो इस गाडी को एक लक्ज़री लुक देने में मदत करेंगे। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलेगी बढ़िया सेफ्टी व एंटरटेनमेंट फीचर जैसे की ADAS, 6 से अधिक एयर बैग, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी कनेक्टेड इंफोटेनमेंट व क्लस्टर डिस्प्ले, डिजिटल आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, बड़े डायमंड कट एलाय व्हील, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच कण्ट्रोल स्टीयरिंग, क्रूज कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड, एयर पूरिफिएर, LED लाइट व और भी बोहोत से फीचर।

वैरिएंट, कीमत व लांच डेट

Tata Sierra.ev
Tata Sierra.ev

नई Tata Sierra EV में आपको मिलेंगे पांच वैरिएंट XE, XM, XT, XZ, और XZ+ जिनकी कीमत शुरू होगी ₹25 लाख रुपए एक्स-शोरूम से जो जाएगी ₹34 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की एडवांस इलेक्ट्रिक गाडी के लिए जिसमे आपको 600 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। उम्मीद है की नई Sierra EV May 2025 तक भारतीय बाजार में आ जाएगी व इसकी बुकिंग मार्च 2025 से शुरू हो सकती हैं।

यह भी देखिए: Tata Punch EV में मिलेगी 400km से अधिक रेंज व एडवांस फीचर, जानिए कीमत

Leave a Comment