MG Cyberster कार
MG एक ब्रिटिश कार ब्रांड है, जो की स्पोर्टी और स्टाइलिश गाड़ियों को बनाते आरही है। इस कंपनी की शुरुवात 1924 में हुई थी। तबसे लेके अभी तक यह कंपनी MGB, MGA और MG TF जैसी आइकोनिक कार का निर्माण कर चुकी है। हलाकि पिछले कुछ समय से MG ने अपना पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ मोड़ लिया है। बीते कुछ सालो में MG ने ZS EV, MG 5 EV और MG HS प्लग इन हाइब्रिड जैसी गाड़ियों को मैन्युफैक्चर किया है। अब MG एक नया अध्याय लिखने जा रही है, इस कंपनी ने अभी हल ही में अपनी नई MG Cyberster कार को चीन में लांच कर दिया है। MG की Cyberster एक दो सीटर वाली कनवर्टिबल कार है, जो की फ्यूचरिस्टिक और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है।
आकर्षक डिज़ाइन
MG Cyberster एक कांसेप्ट कार है, जिसको की 2021 में शंघाई ऑटो शो में उनवेल किया था। इस कार में आपको लम्बा , लौ बोनट, सॉफ्ट टॉप रूफ और सकिसोर दूर देखने को मिल जाते है। इस गाड़ी के फ्रंट में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल भी देखने को मिल जाती है, जो की एयर डक्ट का काम करती है और इस गाडी के एयरोडायनामिक को बढ़ती है। इस गाडी की ग्रिल में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की डिजिटल डिज़ाइन के साथ आते है। इस गाडी के बम्पर में आपको बड़ी हनीकांब आकर की ओपनिंग देखने को मिल जाती है, जहा पे आपको ऑटोनोमस ड्राइविंग के लिए सभी प्रकार के सेंसर्स देखने को मिल जाते है। Cyberster में आपको त्रिएंगलुअर एयर इनलेट भी देखने को मिल जाते है, जो की BMW Z4 की याद दिलाते है।
दमदार परफॉरमेंस
MG Cyberster एक पावरफुल इलेक्ट्रिक सुपरकार है। इस गाडी में आपको शानदार दमदार पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। cyberster में आपको दो प्रकार की बैटरी का विकल्प देखने को मिल जाता है : 60 kwh और 90 kwh। जिसमे से 60 kwh वाली बैटरी इस स्कूटर को 400 km की रेंज देती है। वही 90 kwh वाली बड़ी बैटरी इस स्पोर्ट्स कार को 800 km की शानदार रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार में तीन वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे : बेस, परफॉरमेंस और ड्यूल मोटर। जहा पे इसके बेस मॉडल में आपको 200 hp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। वही इस गाडी के परफॉरमेंस वैरिएंट में आपको 350 hp की पावर और 500 Nm का टार्क देखने को मिल जायेगा।
अगर इस गाडी के ड्यूल मोटर वैरिएंट की बात करे, तो वह आपको 530 hp की पावर और 800 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। MG की cyberster मत्र 3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है और इस कार की टॉप स्पीड 250 Kmph की है। इस गाडी में आपको स्पोर्टी और रेस्पॉन्सिव हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 50:50 का बढ़िया वेट डिस्ट्रीब्यूशन भी देखने को मिल जाता है।
कीमत
MG cyberster, इस कंपनी की एक रेयर और एक्सक्लूसिव कार होगी। MG अपनी इस कार की सिर्फ 1000 यूनिट ही ग्लोबली बनाएगी। इसके अलावा इस गाडी की कीमत को भी MG ने बहुत ज्यादा कॉम्पिटिटिव रखा है। इस कार की कीमत चीन में MG ने मत्र CNY 315,800 से शुरू करी है, जो की CNY 319,800 (₹38,04,826) तक जाती है। इस कार को अभी के लिए MG ने सिर्फ चीन में ही लांच किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की MG अपनी इस स्पोर्ट्स कार को जल्द ही भारत में भी लांच करेगी।
यह भी देखिए: Mahindra जल्द लांच करेगा अपनी नई XUV700 इलेक्ट्रिक अवतार में