अब केवल ₹3200 की EMI पर खरीदें देख का सबसे प्रीमियम स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होते जा रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की इस किफायती कीमत पे पीछे सबसे बड़ा हाथ भारत की सरकार का है। भारतीय सरकार इको फ्रेंडली मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए, इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीदी पे सब्सिडी और इन्सेन्टिव्स दे रही है। हलाकि आज भी मार्किट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी और इंसेंटिव के बाद भी थोड़े मेहेंगे दिखाई देते है।

खास कर की नए ग्राहक के लिए जो की ICE व्हीकल से इलेक्ट्रिक की ओर आरहे है, उनके लिए मार्किट में मजूद काफी सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुवाती तौर पे थोड़ मेहेंगी दिखाई देती है। ऐसे में अगर आपको एक किफायती कीमत पे बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आपके लिए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षित डिज़ाइन

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अनोखा और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग दिखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम, और तीन रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ट्विन LED हेडलाइट, फ्रॉस्टेड टियूब टेल लाइट और LED इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लाइट सेंसटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, ओडोमीटर जैसी अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, इसका मतलब है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ दोनों ही है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है, जो की इसको इसकी 6.7 kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देती है।

इस इलेक्ट्रिक मोटर के कारण इस स्कूटर में आपको 9 bhp की पावर और 26 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.7 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, राइड और रश। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पे ये 120 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 80% तक चार्ज भी मत्र 5 घंटे में हो जाती है।

कीमत और EMI प्लान

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को River कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹1,25,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 5 साल की वारंटी के साथ आती है। River ने अपनी indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान होगया है।

ऋण राशिब्याज दरकालEMIकुल ब्याजकुल भुगतान
रु. 1,25,00010%12 महीनेरु. 11,013रु. 7,156रु. 1,32,156
रु. 1,25,00010%24 महीनेरु. 5,808रु. 14,199रु. 1,39,199
रु. 1,25,00010%36 महीनेरु. 4,074रु. 21,664रु. 1,46,664
रु. 1,25,00010%48 महीनेरु. 3,215रु. 29,552रु. 1,54,552

यह भी देखिए: MG मोटर ने लांच करी अपनी नई हाई-परफॉरमेंस गाडी

Leave a Comment