MG Motor भारत में जल्द लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए कीमत

MG 5 EV

MG मोटर एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। MG 5 EV एक अनोखी और इनोवेटिव कार है, जो की स्टेशन वैगन की प्रक्टिकलिटी और EV की इको फ्रेंडलीनेस के साथ आती है। यह कार दुनिया की पहेली आल इलेक्ट्रिक स्टेशन वैगन कार है। MG अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस इलेक्ट्रिक स्टेशन वैगन को लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों है MG 5 EV इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

MG 5 EV एक स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक नेचर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पेसियस और कम्फर्टेबल केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बड़े आराम से 5 लोगो को बैठा सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको बहुत ही बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 578 लीटर की बूट स्पेस दी गई है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, LED हेडलाइट और 16 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर MG 5 EV चार आकर्षक रंगो में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG 5 EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 61 KWH की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 400 km की शानदार रेंज एक ही सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको 185 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 8.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। यह कार मत्र 50 मिनट में 80 % तक पूरी चार्ज भी हो जाती है। इस कार में आपको 154 bhp की पावर और 260 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
बैटरी61 KWH लिथियम आयन
रेंज400 Km
टॉप स्पीड185 kmph
तेजी0 से 100 Kmph में 8.3 सेकंड
चार्जिंग50 मिनट में 80% तक पूरी चार्ज
पावर154 bhp
टार्क260 Nm

मॉडर्न फीचर्स

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

MG 5 EV में आपको काई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को एक स्मार्ट और सेफ कार बनाते है। इस कार में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मि जाता है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री और स्टार्ट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 6 एयर बैग, ABS, EBD, ESP, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

क्या होगी कीमत

MG भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG मोटर अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्टेशन वैगन के साथ भी ऐसा ही करेगी। इस कार की कीमत अभी तक ऑफिशियली बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार MG 5 EV भारत के अंदर मत्र ₹27 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल सकती है। यह कार भारत के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक कार जैसे टाटा नेक्सॉन EV, MG ZS EV और BYD E6 से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिये: सबसे पावरफुल Ather 450X Apex स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment