MG 3 हैचबैक जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

MG 3 हैचबैक

MG मोटर एक ब्रिटिश चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली SUVs और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भारत के अंदर जानी जाती है। MG मोटर अब जल्द ही भारत के अंदर हैचबैक सेगमेंट में भी कदम रखने वाली है। MG भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई MG 3 हैचबैक को भारत में लांच करेगी। MG 3 एक स्टाइलिश और अफोर्डेबल कार होगी, जो की दिसंबर 2023 में लांच हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG 3
MG 3

MG 3 जो भारत में लांच की जाएगी, वो इस गाडी का सेकंड जनरेशन मॉडल होगी। इस गाडी को MG ने 2021 में ग्लोबली शोकेस किया था। MG 3 का डिज़ाइन काफी ज्यादा MG 4 और MG कीबेरस्टर से प्रेरित होगा। MG की कीबेरस्टर असल में इस कंपनी की फ्लैगशिप स्पोर्ट्स कार है। MG 3 में आपको स्लीक और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी के अंदर आपको बड़ी हेक्सगोनल ग्रिल, LED हेडलाइट, फोग लैंप और स्कल्प्टेड बम्पर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट फ्रंट में देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के साइड में आपको काले रंग के पिलर, एलाय व्हील और बॉडी के रंग के डोर हैंडल देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको रूफ माउंटेड स्पोइलर, LED टेल लाइट और क्रोम की एग्जॉस्ट टिप देखने को मिल जाती है।

पावरफुल इंजन और परफॉरमेंस

MG 3
MG 3

MG 3 एक दमदार और पावरफुल हैचबैक होगी। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन इस गाडी में 104 Bhp की पावर और 135 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस गाडी में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स का विक्लप देखने को मिल जायेगा। MG 3 में आपको 45 लीटर का फ्यूल भी देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में आपको 18.5 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाएगी।

विशेषताविवरण
इंजन1.5 लीटर चार सिलिंडर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल
पावर104 Bhp
पीक टार्क135 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल, 4 स्पीड आटोमेटिक
फ्यूल क्षमता45 लीटर
माइलेज18.5 kmpl

फीचर्स और सेफ्टी

MG 3 एक फीचर्स से भरी हैचबैक होगी। इस गाडी में आपको 10.1 इंच की टचस्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की इंफोटाइमेंट सिस्टम का काम करेगी। इस गाडी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों का ही सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 6 Speed साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंशनल स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। MG 3 में आपको ड्यूल एयर बैग, एबीएस, EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

क्या होगी कीमत ?

MG 3 भारत के अंदर दिसंबर 2023 में लांच कर दी जाएगी। अभी तक इस गाडी की लांच तिथि या कीमत पाकि नहीं हुई है, परन्तु कुछ सूत्रों के हिसाब से यह गाडी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच हो सकती है। इस गाड़ी की कीमत भारत के अंदर 6 लाख रुपए से शुरू होक 8 लाख रुपए एक्स शोरूम तक इसके टॉप वैरिएंट के लिए जा सकती है। इस गाडी को भारत के अंदर चार वैरिएंट में लांच किया जायेगा : स्टाइल, सुपर, एक्सक्लूसिव और ट्रॉफी।

Leave a Comment