Contents
2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट कांसेप्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जिसका नया कांसेप्ट मॉडल हुआ रेवेल। स्विफ्ट को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसका नया मॉडल काफी आकर्षक व प्रीमियम है। इस नए मॉडल का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था व अब ये ब्रांड ने सबसे सामने ला दिया है। इस गाडी में अब आपको नया इंटीरियर व एक्सटेरियर मिलेगा जिसे पहला के मुकाबले ज्यादा एडवांस व प्रीमियम बना दिया है। गाडी में अब बलेनो जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम व और भी काफी सारे चीज़े दी हैं।
- आगे व पीछे का पूरा नया डिज़ाइन
- नई हेड व टेल लाइट DRL के साथ
- नए एलाय व्हील
- ADAS: Collision Mitigation ब्रेकिंगम (CMB) अडाप्टिव हाई बीम असिस्ट, और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट
- नया इंटीरियर बड़े इंफोटाइमेंट सिस्टम के साथ
- पैली बार आया ड्यूल-टोन इंटीरियर
नई स्विफ्ट को मिले बड़े बदलाव
नई फेसलिफ्ट स्विफ्ट के आगे व पीछे के बम्पर को नया डिज़ाइन मिला है साथ में इसकी हेड व टेल लाइट को भी बदल दिया गया है। गाडी को अगर साइड से देख जाये तो इसकी बॉडी में कुछ ख़ास बदलाव नहीं है लेकिन एलाय व्हील को नया डिज़ाइन मिला जो इसे और भी मॉडर्न व स्पोर्टी लुक देता है। ऐसा बताया जा रहा है की फेसलिफ्ट स्विफ्ट में ADAS के Collision Mitigation ब्रेकिंगम (CMB) अडाप्टिव हाई बीम असिस्ट, और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट फीचर को डाला गया है।
स्विफ्ट में पहली बार आया ड्यूल टोन इंटीरियर
मारुती सुजुकी के फेसलिफ्ट मॉडल में काफी बड़े बदलाव किये गए हैं जिनसे इस गाडी का पूरा लुक ही बदल गया है। इस गाडी का इंटीरियर अब ब्रेज़्ज़ा, बलेनो व ग्रैंड विटारा जैसा बना दिया गया है जिसमे आपको काफी बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,एम्बिएंट लाइट, ब्लैक एंड वाइट ड्यूल टोन इंटीरियर, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एम्बिएंट लाइट, ग्लोव बॉक्स व और भी काफी सारे नए फीचर डाले हैं जो इसे एक प्रेमिम लुक देते हैं।
कंपनी इस गाडी को अगले महीने ग्लोबल मार्किट में लांच कर देगी। ऐसी उम्मीद है की मारुती सुजुकी का नया फेसलिफ्ट मॉडल भारत में अगले साल की शुरुवात में आ जायेगा जिसकी बुकिंग की शुरुवात दिसंबर महीने से हो जाएगी। इस नए मॉडल की कीमत में भी उछाल देखने को मिलेगा जिसकी जोकि करीब ₹50,000 रुपए से अधिक हो सकता है। ब्रांड ने इसे काफी बढ़िया इंटीरियर व एक्सटेरियर का डिज़ाइन दिया है जो आपको पहली नज़र में ही पसंद आएगा।
यह भी देखिए: नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट को मिली जबरदस्त सेफ्टी रेटिंग