Maruti की सबसे प्रीमियम SUV मिलेगी केवल ₹16,000 की EMI पर

मारुती सुजुकी फ्रांस SUV

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जो की भारत में बहुत ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी की फ्रांस एक सब 4 मीटर SUV है, जो की nexa के प्रीमियम रेंज में बेचीं जाती है। फ्रांस एक फ्यूचरिस्टिक SUV है, जो की डिज़ाइन और डेवेलोप करि गई है यंग ट्रैलब्लेज़र्स के लिए, जो की आपने लिए एक मॉडर्न और अनोखी गाडी की तलाश कर रहे है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी फ्रांस SUV
मारुती सुजुकी फ्रांस SUV

मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको शानदार एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की DRLs और फोग लैंप के साथ आते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें इसमें आपको मस्कुलर स्टान्स, शार्प क्रीज़, काली रंग की क्लाद्डिंग, रूफ रेल और 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील देखे को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के रियर में आपको अनोखी LED टेल लाइट, रूफ माउंटेड स्पोइलर, स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी फ्रांस SUV
मारुती सुजुकी फ्रांस SUV

मारुती सुजुकी की फ्रांस एक पावरफुल SUV है, इस गाडी में आपको 1 लीटर का टर्बो बूस्टर जेट ेंगें देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 99 bhp की पावर और 160 Nm का टार्क पैदा करता है। फ्रांस एक पावरफुल और रेस्पॉन्सिव SUV है। इस गाडी में आपको 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन पड़ले शिफ्टर के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये गाडी मत्र 5.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस गाडी 6 एयर बैग, ABS, EBD, ESP, हिल होल्ड अस्सिट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे उतरने के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी की fronx SUV भी भारत के अंदर मत्र ₹7.47 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.14 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाडी भारत में आपको 14 वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (लगभग)डाउनपेमेंट (लगभग)
सिग्मा 1.2 एल एमटीरु. 7.47 लाखरु. 16,054रु. 1.49 लाख
डेल्टा 1.2 एल एमटीरु. 8.32 लाखरु. 17,869रु. 1.66 लाख
सिग्मा 1.2 सीएनजीरु. 8.41 लाखरु. 18,075रु. 1.68 लाख
डेल्टा प्लस 1.2 एल एमटीरु. 8.73 लाखरु. 18,758रु. 1.75 लाख
डेल्टा 1.2 एल एजीएसरु. 8.88 लाखरु. 19,082रु. 1.78 लाख
डेल्टा प्लस 1.2 एजीएसरु. 9.28 लाखरु. 19,934रु. 1.86 लाख
डेल्टा 1.2 सीएनजीरु. 9.28 लाखरु. 19,934रु. 1.86 लाख

यह भी देखिए: नई Honda CB350 बाइक मिलेगी केवल ₹4,500 की EMI पर

Leave a Comment