Hyundai अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 करेगा जल्द भारत में लांच

हुंडई Ioniq 6

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है। इस कंपनी की गाड़िया दुनिया भर में अपने आधुनिक फीचर्स और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। हुंडई Ioniq 6 एक मिड साइज फास्टबैक इलेक्ट्रिक सेडान कार है। यह कार हुंडई की ioniq सीरीज की दूसरी कार है। इस कार को हुंडई ने E-GMP प्लेटफार्म पे बनाया है। इस कार ने 2023 में वर्ल्ड कार ऑफ़ थे ईयर, वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल और वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ थे ईयर जैसे कई सारे अवार्ड्स जीते है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Ioniq 6
हुंडई Ioniq 6

हुंडई Ioniq 6 असल में हुंडई प्रोफेसी कांसेप्ट कार पे आधारित है, जिसको की हुंडई ने 2020 में शोकेस किया था। हुंडई Ioniq 6 में आपको स्लीक और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अनोखा सिल्होट्टे देखने को मिल जाता है, जो की 1930s की स्ट्रीम लाइनर गाड़ियों से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार में आपको लॉन्ग व्हील बेस, लौ रओफ्लिने, शार्ट वर्हांग और फास्टबैक रियर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को डायनामिक और अरोडीनमिक प्रोफाइल देता है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Ioniq 6 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको ड्यूल मोटर सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह सिस्टम इस कार में 313 Hp की पीक पावर और 446 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह कार एक सेडान होते हुए भी मत्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस कार में आपको 260 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर हुंडई ने 77.4 kwh की बैटरी का उपयोग किया है। यह बैटरी के कारण, इस कार में आपको 547 km की शानदार रेंज मिलने वाली है। यह कार फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी, जहा पे यह कार फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से मत्र 18 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो पायेगी। इस कार में आपको 350 kw का चार्जर देखने को मिलेगा।

मॉडर्न फीचर्स

हुंडई Ioniq 6
हुंडई Ioniq 6

Ioniq 6 हुंडई की सबसे ज्यादा आधुनिक फीचर्स वाली सेडान गाड़ियों में से एक है। इस कार में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार की सेफ्टी, कन्वेनैंस और कम्फर्ट को बढ़ाएगी। इस कार में आपको हुंडई की स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगी, जो की एक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है। इस कार के अंदर हुंडई ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के तौर पे ब्लू लिंक का इस्तेमाल किया है। इस कार में आपको किल्माते कण्ट्रोल, रिमोट चार्जिग, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे कई सरे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

क्या होगी कीमत

हुंडई ने अभी तक Ioniq 6 को भारत के अंदर लांच नहीं किया है। लेकिन हुंडई जल्द ही इस कार को भारत के अंदर लांच करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की हुंडई इस कार को भारत के अंदर 2025 तक लांच कर देगी। इस गाड़ी की कीमत को लेके अभी तक हुंडई के तरफ से कोई भी पक्की खबर नहीं आई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर मत्र ₹65 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹6 लाख में मिलेगी Hyundai की ये SUV, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment