Mahindra Thar 5-डोर होगी इस दिन लांच – अब हुआ इंतज़ार खत्म

Mahindra थार 5 डोर

महिंद्रा भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी SUVs के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कंपनी की थार भारत के अंदर सभी ऑफ रोड एडवेंचर एंथोसिएस्ट दवारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।

महिंद्रा की थार एक शानदार SUV है, जो की अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश रुग्गड़ डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। थार भारत के अंदर अभी तक सिर्फ एक मिड साइज SUV के तौर पे लांच करी गई थी। लेकिन अब महिंद्रा जल्द ही अपनी इसी कार को फुल साइज SUV के मॉडल भी लांच करने वाली है।

आकर्ष डिज़ाइन और फीचर्स

Mahindra थार 5 डोर
Mahindra थार 5 डोर

महिंद्रा थार 5 दोर्र में आपको सिग्नेचर थार डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोक्सी डिज़ाइन, फ्लारेद व्हील आर्च, रियर डोर माउंटेड स्पेयर व्हील, सर्कुलर LED हेडलैंप, आतियादी जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट भी दिए गए है, जो की इस कार को 3 डोर वाली थार से अलग दिखते है।

इस कार में आपको पहले से भी बड़ा व्हीलबेस और नए बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल, सिंगल पाने सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, OTA अपडेट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , देश केएम, फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट और ड्यूल जोन AC जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा सीटिंग स्पेस देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा की थार 5 डोर में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। यह दोनों ही इंजन विकल्प के साथ आपको मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस कार को लैडर फ्रेम चेसी पे बनाया जायेगा। इस कार में आपको RWD और 4WD दोनों ही ड्राइव eके ही विकल्प देखने को मिल जायेंगे।

इंजनगियरबॉक्स
2.2 लीटर डीजलमैन्युअल, आटोमेटिक
2.0 लीटर पेट्रोल टर्बोमैन्युअल, आटोमेटिक

क्या होगी कीमत

महिंद्रा ने अभी तक अपनी इस नई थार 5 डोर को भारत में लांच नहीं किया है। लेकिन महिंद्रा जल्द ही अपनी इस कार भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। भारत के अंदर यह कार फाॅर्स की गोरखा, मारुती सुजुकी जिम्नी और टाटा की आने वाली सिएरा से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Tata Nano EV जल्द होगी भारत में लांच, 200Km रेंज के साथ कीमत भी सबसे कम

Leave a Comment