Tata Nano EV जल्द होगी भारत में लांच, 200Km रेंज के साथ कीमत भी सबसे कम

Tata नैनो EV

टाटा मोटर्स एक जानी मानी लोकप्रिय लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में किफायती दाम पे बढ़िया सेफ्टी देने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की अधिकतर गाड़ियों में आपको 4 NCAP रेटिंग से ज्यादा की देखने को मिल जाती है। टाटा कंपनी कुछ साल पहले सबसे किफायती कार को बनाने के सपने से नैनो कार को बनाई थी। यह कार भारत की सबसे सस्ती ICE इंजन वाली कार थी। टाटा कंपनी अब अपने इस सपने को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी पूरा करना चाहती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नैनो EV एक स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली कार होगी। इस कार में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को मार्किट में मौजूद सभी अन्य कार से अलग दिखायेगा। इस कार में आपको डायनामिक डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs), कॉम्पैक्ट हेडलैंप और ओवरसीज़ेड मिरर पैनल देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको शार्प और डायनामिक लुक साइड पैनल में देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल दिए गए है। इस कार के रियर डोर में आपको हैंडल सीपिल्लर भी देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर तीन वाइब्रेंट रंगो के विकल्प में देखने को मिल सकती है। यह न केवल एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन साथ ही स्मार्ट भी होगी। इस कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में आपको 6 स्पीकर का साउंड सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

नैनो EV
नैनो EV

नैनो EV में आपको 15.5 kw की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको एक सिंगल चार्ज पे 200 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो प्रकार के चार्जिंग के विकल्प भी देखने को मिल जाते है : 15 A का होम चार्जर जो की 8 घंटे का समय लेगा या DC फ़ास्ट चार्जर जो की मत्र 1 घंटे में इस कार को पूरा चार्ज कर देगा। इस कार में आपको BLDC मोटर भी देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस कार में 17.15 kw की पावर और 85 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता15.5 kW
रेंज200 km सिंगल चार्ज पे
चार्जिंग विकल्पहोम चार्जर (15 A, 8 घंटे) या DC फ़ास्ट चार्जर (1 घंटे)
मोटरBLDC मोटर
पावर17.15 kw
टॉर्क85 Nm
टॉप स्पीड80 kmph

क्या होगी कीमत

टाटा मोटर्स की नैनो कार भारत की सबसे ज्यादा सस्ती कार रही है। इस कार में आपको सस्ते दाम पे बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते थे। हलाकि अब यह कार भारत के अंदर डिस्कन्टिन्यूए कर दी गई है। भारत में टाटा अपनी नई आने वाली नैनो EV को भी बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करेगी। सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: 60Km/l माइलेज के साथ Honda की बाइक घर लाएं केवल ₹16,000 रुपए देकर

Leave a Comment