KTM की नई 125 डियूक को खरदीना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI

KTM की नई 125 डियूक

KTM एक जानी मानी लीडिंग ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। KTM की इस्थापना 1953 में करेगी गई थी। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को दुनिया भर में उनकी शार्प हैंडलिंग, एग्रेसिव डिज़ाइन और शानदार ऑफ रोड कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती है। KTM की डियूक सीरीज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। डियूक सीरीज भारत के अंदर स्ट्रीट परफॉरमेंस और हेड टर्निंग एस्थेटिक का शानदार कॉम्बिनेशन लेके आती है। KTM 125 डियूक भारत के अंदर सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।

KTM 125 डियूक एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जो की पावरफुल पंच, स्पोर्टियर डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। अगर आप इस वक्त आपके लिए एक नई किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की एडवांस टेक्नोलॉजी और रिफाइंड परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए KTM की 125 डियुक एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM की डियूक 125
KTM की डियूक 125

KTM की डियूक 125 में आपको शार्प और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आपको एजी श्राउड भी देखने को मिल जाते है । इस बाइक में आपको अनोखा ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव हेडलैंप डिज़ाइन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल स्प्लिट LED सेटअप के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है ।

दमदार परफॉरमेंस

KTM की डियूक 125
KTM की डियूक 125

KTM की नई डियूक 125 में आपको 124.7 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 14.5 PS की पावर 9250 rpm पे और 12 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में बढ़िया राइडिंग कम्फर्ट के लिए आपको अप साइड डाउन WP फोर्क सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
इंजन डिसप्लेसमेंट124.7 CC
मैक्सिमम पावर14.5 PS @ 9250 आरपीएम
मैक्सिमम टॉर्क12 Nm @ 8000 आरपीएम
ब्रेकिंग सिस्टमएंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
सस्पेंशनWP फोर्क (एपी साइड डाउन)

किफायती कीमत

KTM की नई 125 डियूक में असल में एस्पिरिंग राइडरो के लिए बढ़िया मोटरसाइकिल है। जो की उनको थ्रिल और परफॉरमेंस बाइकिंग का अनुभव कराती है। इस बाइक को KTM ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। 125 cc के स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में यह बाइक सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे आने वाली मोटरसाइकिल में से एक है ।

डाउन पेमेंटऋण राशिअवधिEMI
₹ 10,000₹ 1,88,87236 माह₹ 5844
₹ 20,000₹ 1,78,87236 माह₹ 5531
₹ 30,000₹ 1,68,87236 माह₹ 5218
₹ 40,000₹ 1,58,87236 माह₹ 4905
₹ 50,000₹ 1,48,87236 माह₹ 4592

Leave a Comment