किआ जल्द ही करेगी भारत के अंदर तीन नई गाड़ियों को लांच, जानिए फीचर्स

किआ की तीन नई आने वाली गाड़िया

किआ एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह एक कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है, जो की मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन अपनी गाड़ियों में देने के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत के अंदर इस वक्त ऑटोमोबाइल मार्किट बढ़ाता ही चला जा रहा है, और किआ भी अब तैयार है भारत के मार्किट में अपनी नई गाड़ियों को लांच करने के लिए। आइये जानते है की कोनसी होंगी किआ मोटर के तरफ से आने वाली नई गाड़िया।

1. नई जनरेशन किआ कार्निवाल

नई जनरेशन किआ कार्निवाल
नई जनरेशन किआ कार्निवाल

किआ कार्निवाल इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार थी। कार्निवाल एक MPV है, जो जो की स्पेसियस इंटीरियर, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। इस कार को नए एमिशन नॉर्म के चलते भारत के अंदर डिस्कन्टिन्यूए कर दिया गया था। इस कार को लेकिन अब इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देख, किआ मोटर फिरसे लांच करने वाली है।

इस बार किआ अपनी नई जनरेशन कार्निवाल को भारत में लांच करेगी। इस नई कार्निवाल में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड लुक और नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको नई हेडलाइट और शार्प लाइन भी देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको लुक्सुरियस और टेक से भरा इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 2.2 लीटर डीजल इंजन और 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन।

2. किआ क्लाविस

किआ क्लाविस
किआ क्लाविस

किआ अब भारत के अंदर अपनी नई ब्रांड नई SUV क्लाविस को जल्द ही लांच करने वाली है। क्लाविस का कोड नाम अभी AY रखा गया है। यह एक मिड साइज SUV है, जो की सॉनेट और सेल्टोस के बिच ही कही आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और फीचर रिच इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको रुग्गड़ डिज़ाइन दिया जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।

3. किआ EV9

Kia EV9 GTLine 2023 01@2x 2
किआ EV9

किआ अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप लेवल की electric SUV को लांच करने वाली है। इस कार का नाम किआ EV9 होगा। यह असल में एक तीन रौ वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और स्पेसियस डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाया जायेगा। इस कार में आपको बोक्सी लेकिन एयरोडायनामिक silhouette देखने को मिल जायेगा।

Leave a Comment