Contents
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर आया सामने
आज भारत में एक से बढ़ कर एक आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिनकी कीमत और राइडिंग कॉस्ट बोहोत किफायती है। Kinetic ने भी अपनी सबसे प्रसिद्ध Luna कमर्शियल स्कूटर का अब इलेक्ट्रिक अवतार E-Luna लांच करने का सोचा व इसको लोगों के सामने लाया। इस स्कूटर को हल ही में कुछ इ-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड पाया गया जहाँ इसकी कुछ डिटेल व कीमत की जानकारी मिली। आइये जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक लूना के बारे में पूरी बात।
E-Luna की मोटर, बैटरी व चार्जर
Kinetic E-Luna एक बढ़िया व पावरफुल कमर्शियल व्हीकल होने वाला है जो बढ़िया डिज़ाइन के साथ पावर और फीचर दोनों बढ़िया देगा। इस स्कूटर में कंपनी ने हब-माउंटेड मोटर लगाई जो निकालती है 22NM का टार्क व इस मोटर के साथ ये 52 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ती है जो काफी बढ़िया माना गया है।
इस नई इलेक्ट्रिक लूना में आपको मिलेगी 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। इस बैटरी के साथ ये कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल निकालता है 110 किलोमीटर की बढ़िया IDC रेंज। साथ ही कंपनी इसके आपको देगी एक फास्ट चार्जर जो इसको केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
मोटर | हब-माउंटेड |
बैटरी | 2kW |
टॉप स्पीड | 52 km/h |
रेंज | 110 KM |
चार्जिंग टाइम | 4 hr |
कीमत | ₹74,990 |
फीचर
Kinetic E-Luna एक बढ़िया व पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो सीट मिलती है जिनमे आप पीछे वाली को हटा कर ज्यादा सामान लोड कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको LED लाइट, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक, सस्पेंशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से फीचर मिल जाते हैं।
क्या होगी E-Luna की कीमत?
Kinetic E-Luna स्कूटर एक पावरफुल कमर्शियल व्हीकल है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹74,990 रुपए से। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को केवल ₹500 रुपए देकर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इसको बुक कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी बोहोत जल्द शुरू करने वाला है।
यह भी देखिए: 195Km रेंज वाला OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाएं केवल ₹22,000 रुपए देकर