421Km रेंज के साथ लांच होगी Tata Altroz EV, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Tata Altroz EV होगी जल्द लांच

टाटा मोटर अभी के समय में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके व्हीकल सबसे ज्यादा बिकते हैं। टाटा ने हल ही में अपनी नई Punch इलेक्ट्रिक को लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। अब टाटा ने कन्फर्म किया किया की वे अब अपनी Altroz EV को भारत में 2025 की शुरुवात में लांच कर देंगे। टाटा अब अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो और भी ज्यादा बड़ा करने जा रहा है व इस साल चार से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगा।

टाटा ने सबसे पहला अपनी Altroz EV को 2019 के Geneva मोटर शो में दिखाया था व इसके बाद 2020 के ऑटो एक्सपो में। अब टाटा मोटर अपनी Atroz EV को भारत में लांच करने जा रहा है जो Acti.EV आर्किटेक्चर पर बानी होगी। इस गाडी में हल ही में लांच हुई Punch वाली पावरट्रैन मिलेगी जो उसके जितनी ही रेंज व टॉप स्पीड देगी।

मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Tata Altroz EV
Tata Altroz EV

Tata Altroz EV एक शानदार इलेक्ट्रिक हैचबैक होने वाली है। ये इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा मोटर के बिलकुल नए activ.ev प्लेटफार्म पर बानी होगी जो इसको बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करता है। टाटा Altroz इलेक्ट्रिक के दो बैटरी ऑप्शन हैं 25kW और 35kW जो देते हैं 315 किलोमीटर व 421 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

टाटा Altroz इलेक्ट्रिक में आपको मिलती है एक 114NM का टार्क वाली परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस AC मोटर व एक 90kW PMS AC मोटर जो देगी 190NM का टार्क जो आपको टाटा Punch EV में देखने को मिल जाती है। उम्मीद है की टाटा Altroz EV 90 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। अभी तक कंपनी ने इसकी कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दी है लेकिन इतना बताया है की इसमें Punch EV वाली बैटरी व मोटर होगी।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

टाटा मोटर अपनी सभी गाड़ियों की तरह Altroz EV में भी आपको सभी प्रीमियम फीचर देने वाले हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इस Altroz EV में आपको मिलेगी एक 10″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसा की आपने नई नेक्सॉन EV में देखा। इस स्क्रीन में आपको एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 360* कैमरा व गाडी के सभी अपडेट मिलेंगे।

इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में डिजिटल सेंट्रल कंसोल डिस्प्ले जिसमे आप मैप को भी एक्सेस कर सकते हैं। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होने वाली है साथ ही उम्मीद है की Tata Altroz EV में आपको मिलेगी ADAS की सेफ्टी फीचर, डैश कैमरा, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल व काफी सारे एडवांस फीचर मिलने वाले हैं।

अभी तक ब्रांड ने इस गाडी की ज्यादा डिटेल नहीं दी है लेकिन उम्मीद है इसमें आपको यही परफॉरमेंस मिलेगी। उम्मीद है की टाटा मोटर अपनी इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को ₹9 से ₹10 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच करेगा।

यह भी देखिए: Kinetic E-Luna लांच हुई इतनी सस्ती कीमत पर, मिलेगी 110Km की रेंज व बढ़िया स्पीड

Leave a Comment