KIA भारत में लांच करेगी सबसे लक्ज़री गाडी, कीमत भी होगी कम

नई जनरेशन किआ कार्निवाल

किआ एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ जल्द ही अब अपनी नई MPV को लांच करने वाली है। इस नई कार का नाम किआ कार्निवाल होगा। यह कार असल में किआ की पुरानी जनरेशन कार्निवाल का ही एक नया जनरेशन मॉडल होगा।

मॉडर्न डिज़ाइन व् फीचर्स

KIA
KIA

नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको नया और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको SUV वाला लुक इस MPV में देखने को मिलने वाला है। इस कार के फ्रंट में आपको वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको नई ग्रिल भी देखने को मिलेगी, जो की किआ की सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग के साथ आएगी। इस कार में आपको नया बम्पर और फोग लैंप भी दिए जायेंगे। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको नए एलाय व्हील, रूफ रेल और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड स्लाइडिंग डोर देखने को मिल जायेंगे।

इस कार के रियर में आपको इनवर्टेड L आकार की टेल लाइट, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और टेल गेट माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको सनरूफ भी देखने को मिलने वाली है। यह कार भारत के अंदर एक फीचर लोडेड MPV के तौर पे लाइ जाएगी। इस कार में आपको दो 12.3 इंच की स्क्रीन और एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको एंडॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली किआ कार्निवाल में आपको वही 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की पुराने मॉडल में दिया जाता है। हलाकि इस बार इस इंजन में कुछ बदलाव के कारण आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और एफिशिएंसी देखने को मिलेगी। इस कार में आपको 197 bhp की पीक पावर और 400 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरकिआ कार्निवाल (नई मॉडल)
इंजन 2.2 लीटर डीजल इंजन
पीक पावर197 bhp
पीक टार्क400 Nm
गियरबॉक्स8 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

नई जनरेशन किआ कार्निवाल को अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं किया गया है। लेकिन यह कार भारत में जल्द ही देखने को मिल जाएगी। इस कार को भारत में CKD यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट किया जायेगा। ऐसा करने से किआ इस कार को भारत में अच्छे कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच कर पायेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी सुचना नहीं आई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹40 लाख रुपए से शुरू होक ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: 195Km रेंज वाला OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाएं केवल ₹22,000 रुपए देकर

Leave a Comment