KIA Sonet मिलेगी अब किफायती कीमत व आसान EMI प्लान पर

किआ सॉनेट

किआ मोटर्स एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी मॉडर्न डिज़ाइन और आकर्ष स्टाइल वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अगर आप एक बढ़िया सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए किआ मोटर्स की सॉनेट एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह कार असल में भारत के अंदर किआ की दूसरी कार है।इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ सॉनेट
किआ सॉनेट

किआ सॉनेट में आपको बोल्ड और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप और स्टार मैप LED DRLs देखने को मिल जाते है। सॉनेट में आपको कनर्लेड ब्लैक हाई ग्लॉस सराउंड वाली ग्रिल दी गई है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्लीक और स्पोर्टी R16 क्रिस्टल कट एलाय व्हील और रूफ रेल देखने को मिल जाती है।

इस कार के रियर एन्ड में आपको स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप और रियर स्पोइलर स्किड प्लेट के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को और भी ज्यादा प्रीमियम अपील देती है। इस कार को किआ मोटर ने भारत के अंदर 10 आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इसके अलावा यह कार बार्ट के अंदर एक स्पेशल X लाइन वैरिएंट के साथ भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ सॉनेट
किआ सॉनेट

किआ सॉनेट एक शानदार कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार के अंदर आपको कई सारे पावरफुल पॉवरट्रेन व ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिल जाते है। किआ सॉनेट में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प दिए गए है : 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो की इस कार को 118 bhp की पावर और 172 Nm ka पीक टार्क देता है। इसके अल्वा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन का भी विकल्प दिया गया है, जो की इस कार में 114 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। किआ सॉनेट में आपको 5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड क्लचलेस्स मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन विकल्प1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L डीजल
पेट्रोल पावर/टार्क1.2L: 82 bhp, 115 Nm; 1.0L: 118 bhp, 172 Nm
डीजल पावर/टार्क114 bhp, 250 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड क्लचलेस्स मैन्युअल, 7 स्पीड DCT

किफायती कीमत

किआ मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। किआ ने अपनी सॉनेट के साथ भी ऐसा ही किया है। यह कार भारत के अंदर मत्र ₹7.79 लाख रुपए की कीमत पे शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर किआ मोटर्स ने सॉनेट के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI (60 महीने)
HTE₹ 7.79 लाख₹ 91,75₹ 8.26 लाख9.8%₹ 17,459
GTX Plus Turbo DCT₹ 14.89 लाख₹ 1.61 लाख₹ 16.28 लाख9.8%₹ 30,721
GTX Plus Diesel AT₹ 14.69 लाख₹ 1.77 लाख₹ 16.08 लाख9.8%₹ 33,714
GTX Plus Turbo iMT₹ 13.29 लाख₹ 1.55 लाख₹ 14.68 लाख9.8%₹ 29,405
GTX Plus Diesel iMT₹ 13.09 लाख₹ 1.68 लाख₹ 14.48 लाख9.8%₹ 31,937

यह भी देखिये: Hyundai Creta को टक्कर देगी Nissan की नई गाडी, जानिए फीचर, पावर व कीमत

Leave a Comment