Kia भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV – जानिए लांच डेट व कीमत

Kia EV9

किआ एक जानी मानी लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश और मॉडर्न इंटीरियर वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। किआ भारत के अंदर सबसे ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाली ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। भारत के अंदर किआ अपने मार्किट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप SUV लांच करने वाली है।

भारत के अंदर तेज़ी से बढ़ते इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख किआ भी जल्द ही अपन नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करेगी। इस SUV का नाम किआ EV9 होगा। यह एक तीन रौ वाली SUV होगी। इस कार में आपको आपको कमाल की परफॉरमेंस, मॉडर्न और स्पेसियस इंटीरियर एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों किआ की EV9 इलेक्ट्रिक SUV है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV9
किआ EV9

किआ EV9 में आपको मॉडर्न और लीक लुक देखने को मिल जाता है। यह कार किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ आएगी। इस कार में आपको वर्टीकल हेडलैंप भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको इन वर्टीकल हेडलैंप में L अकार के इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको बड़े और नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। साथ ही इस कार के रियर में आपको वर्टीकल LED टेल लैंप भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV9
किआ EV9

किआ की EV9 भारत के अंदर तीन प्रकार के पॉवरट्रेन में देखने को मिलने वाली है। इस कार के बेस वैरिएंट में आपको RWD ड्राइव टेर्रिन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 76.1kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 358 km की रेंज और 214 bhp की पावर पैदा करती है। जो अगला वैरिएंट इस कार में देखने को मिल जाता है, वो एक RWD लॉन्ग रेंज वैरिएंट है। इस वैरिएंट में आपको 99.8kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 541 Km की रेंज और 198 bhp की पावर देती है। इस कार के टॉप वैरिएंट में आपको AWD ड्राइव ट्रैन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 302 bhp की पावर देखने को मिल जाएगी।

विशेषताबेस वैरिएंटRWD लॉन्ग रेंज वैरिएंटAWD टॉप वैरिएंट
प्रकारRWD ड्राइव टेर्रिनRWD ड्राइव टेर्रिनAWD ड्राइव ट्रैन
बैटरी76.1 kWh99.8 kWhNA
रेंज358 km541 kmNA
पावर214 bhp198 bhp302 bhp

क्या होगी कीमत

किआ मोटर्स भारत के अंदर अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करने के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। किआ की गाड़िया अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। लेकिन किआ की नई EV9 को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, यह कार किआ मोटर्स की भारत में आज तक की सबसे ज्यादा महंगी कार होगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1 करोड़ रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी।

यह भी देखिए: Skoda भारत में लांच करेगी अपनी 3 बिलकुल नई गाड़ियां – एक EV और दो ICE

Leave a Comment