Royal Enfield की सबसे मशहूर व पावरफुल बाइक मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर

Royal Enfield की बुलेट 350

Royal Enfield एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रॉ परफॉरमेंस वाली रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिलो के लिए जानी जाती है । बुलेट 350 इस कंपनी की एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल कई दशकों से अपने ग्राहकों के दिलो पे राज करती आरही है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर 1932 में पहेली बार लांच करी गई थी।

तबसे लेके अभी तक इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल गए है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर इस वक्त भी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप आपके लिए एक नई रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की दमदार परफॉरमेंस और बढ़िया डिज़ाइन के साथ आये। तो आपके लिए बुलेट 350 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

10 4
रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350

बुलेट 350 में आपको टाइमलेस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कंपनी के हेरिटेज और इतिहास को दर्शाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, टेयरड्रॉप आकर का फ्यूल तक, सिंगपे पीएसएल स्टेप्पेड उप सीट, राउंडेड रियर एन्ड और क्रोम के कॉम्पोनेन्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। साथ ही इस बाइक में आपको फ्यूल टैंक पे गोल्ड पिन्सट्रिप भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 350 kg का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बुलेट 350 में आपको J सीरीज का इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 349 cc का एयर आयल कूल्ड इंजन है, जो की स्मूथ और रिफाइंड परफॉरमेंस देता है। इस बाइक में आपको 6100 rpm पे 20.4 PS की पावर और 4000 rpm पे 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक 170 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

विशेषतामान
इंजन प्रकारJ सीरीज
इंजन टाइपएयर आयल कूल्ड
इंजन विस्तार349 सीसी
पावर (PS)20.4 PS @ 6100 rpm
पीक टार्क (Nm)27 Nm @ 4000 rpm
सस्पेंशन सिस्टमपांच स्पीड
टॉप स्पीड120 kmph
ग्राउंड क्लियरेंस170 mm

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी आइकोनिक मोटरसाइकिल, बुलेट 350 के साथ भी ऐसा ही किया है। यह बाइक भारत के अंदर मत्र ₹1,73,562 रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2,15,801 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMI डाउनपेमेंट
बेस₹ 1.73 लाख₹ 3,540₹ 34,600
मिलिट्री सिल्वर₹ 1.79 लाख₹ 3,664₹ 35,800
मिड₹ 1.97 लाख₹ 4,033₹ 39,400
ब्लैक गोल्ड₹ 2.15 लाख₹ 4,402₹ 43,000

यह भी देखिए: अब मात्र ₹4,300 की EMI पर ख़रीदन TVS की सबसे एडवांस व सुपरफास्ट बाइक

Leave a Comment