Kawasaki जल्द भारत में लांच करेगी सुपरफास्ट एडवेंचर बाइक – जानिए कीमत

Kawasaki Versys X 300

कावासाकी एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस वाली मोटरसिकलो के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी को इसकी जापानीज टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर यह कंपनी अपनी Z, W और vulcan सीरीज के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। कावासाकी ने अभी तक भारतीय एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में आई नहीं है।

लेकिन जल्द ही अब कावासाकी भारतीय एडवेंचर मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपने कदम रखने वाली है, जिसके लिए यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई कावासाकी Versys X 300 को भारत में लांच करने वाली है। अगर आप भी एडवेंचर मोटरसाइकिल के फैन है और आने वाले समय में एक खरीदने का भी सोच रहे है, तो आपके लिए कावासाकी की वेर्सिस X 300 एक बहुत ही ज्यादा अच्छा विकल्प होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

कावासाकी Versys X 300
कावासाकी Versys X 300

कावासाकी Versys X 300 में आपको टिपिकल एडवेंचर मोटरसाइकिल का डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको ऊंच और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जायेगा। यह बाइक बड़े फ्यूल टैंक, लम्बे टैंक श्रॉड्स और सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स के साथ आएगी। इस बाइक में आपको बड़ी विंडस्क्रीन, सिंगल पोड हेडलाइट, लगेज रैक जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। यह बाइक भारत के अंदर आकर्षक ड्यूल टोन कलर स्कीम में देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

कावासाकी Versys X 300
कावासाकी Versys X 300

कावासाकी Versys X 300 एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 296 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 39 bhp की पावर और 26.1 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह बाइक वही इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो की निंजा 300 में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस इंजन में आपको नई ट्यूनिंग देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको 17 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जायेगा।

विशेषताविवरण
मोटरसाइकिलकावासाकी Versys X 300
इंजन296 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर39 bhp
टॉर्क26.1 Nm
फ्यूल टैंक17 लीटर

किफायती कीमत

कावासाकी की Versys X 300 एक वर्सटाइल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी, यह बाइक ऑन रोड और ऑफ रोड राइडिंग दोनों के लिए के बढ़िया बाइक होगी। इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कावासाकी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4.8 लाख रुपए से ₹5.2 लाख रुपए के बिच कही होगी।

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे मशहूर व पावरफुल बाइक मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर

Leave a Comment