Contents
Joy e-bike Monster है देश की सबसे सस्ती इ-बाइक
आज भारत में सबसे सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मौजूद हैं चाहे वो हाई परफॉरमेंस हों या फिर रोजाना के इस्तेमाल की। आज हम बात करने जा रहे हैं Joy e-bike Monster मोटरसाइकिल के बारे में जो देश की सबसे सस्ती इ-बाइक मानी गई है। इस बाइक में आपको 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है जो इसे एक किफायती व बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है। आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल के बारे में सभी खास बातें।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज
Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज। इसमें आती है एक 250W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.96kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। बाइक अपनी मोटर के साथ देती है 1.5kW की पीक पावर और 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड वहीं इसकी बैटरी के साथ ये जाती है 130 किलोमीटर तक इकॉनमी मोड पैर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस की इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया हो सकती है। इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो बाइक को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसे एक आधुनिक लुक देते हैं। इस बाइक में आती है एक डिजिटल स्क्रीन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, LED लाइट, DRL लाइट, बूट स्पेस, इंजन साउंड फीचर व काफी सारे और भी फीचर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जिसको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत व EMI प्लान
इस नई Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसके केवल दो कलर ऑप्शन आते हैं। इस बाइक की कीमत शुरू होती है ₹1,00,500 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है। आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2640 रुपए की किस्त देनी होगी। ये एक बढ़िया इ-बाइक है जिसको आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
यह भी देखिए: Suzuki Access 125 स्कूटर के नए EMI प्लान, मत्र ₹2,300 रुपए से शुरू