अब अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर के बदले लेजाएं PURE EV का इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सचेंज प्रोग्राम

इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के अंदर बहुत ही तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रही है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल एक साफ़ और सस्टेनेबल अल्टरनेटिव के रूप में सामने आरही है, जो की जल्द ही शायद ICE व्हीकल की जगह लेने वाली है। हलाकि आज भी EV के खरीदारों को कई सारी बड़ी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे की गाडी की अपफ्रंट लगत और वेल डेवलप्ड इस्तेमाल की गई पुरानी गाड़ियों के मार्किट की कामी।

इन्ही सभी परेशानियों को हाल करने के लिए PURE EV जो की एक ह्यदेरबाद से शुरू की गई EV स्टार्टअप कंपनी है, वो सामने आई है। इन्होने अभी हाल ही में भारत के अंदर इनोवेटिव EV व्हीकल एक्सचेंज प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम में भारत के सभी ग्राहकों, उनकी पुरानी ICE इंजन वाली व्हीकल या EV टू व्हीलर को नई PURE EV के बदले डिस्काउंटेड कीमत पे एक्सचेंज कर पाएंगे।

क्यों है इतना खास

PURE EV इलेक्ट्रिक व्हीकल
PURE EV इलेक्ट्रिक व्हीकल

EV व्हीकल एक्सचेंज प्रोग्राम भारत के अंदर खुद के जैसा ऐसा पहला इवेंट है, ऐसा भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में पहले कभी नहीं हुआ है। यह प्रोग्राम अब एक नया बेंचमार्क खड़ा करेगा भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के अंदर। इस प्रोग्राम में न केवल सिर्फ ICE 2 व्हीलर वाले परन्तु वो ग्राहक भी जो, की अपनी पुरानी EV के बदले एक नई EV की तलाश कर रहे है अपग्रेड करने के लिए, वो भी इस प्रोग्राम में हिस्सा ले पाएंगे। इस प्रोग्राम को अभी से ही कई बढ़िया रिस्पांस सभी ग्राहकों से मिला है, जिसके चलते अभी से ही एक्सचेंज ट्रांससेशन और नई बुकिंग में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

एक्सचेंज प्रोग्राम काम कैसे करेगा

EPluto 7G
EPluto 7G

EV व्हीकल एक्सचेंज प्रोग्राम एक सरल और हेस्सेल फ्री प्रोसेस है, जहा पे ग्राहक पहले अपनी पुरानी ICE इंजन वाली या EV टू व्हीलर को किसी भी PURE EV के डीलर के पास भारत के अंदर ले जायेगा। फिर वह लोकल एक्सपर्ट्स उस पुरानी गाड़ी का परिक्षण कर उस गाडी की मार्किट वैल्यू का ऑन स्पॉट वैल्यूएशन करेंगे। पुरानी गाड़ी के वैल्यूएशन की कीमत मत्र ₹ 5,000 रुपए से लेके ₹38,000 रुपए तक जा सकती है, यह सब गाड़ी की उम्र, माइलेज और व्हीकल मॉडल पे निर्भर करेगा।

एक बार जब वैल्यूएशन लग जाएगी, तब अगर वह ग्राहक नई PURE EV की कोई भी व्हीकल खरीदता है, तो उस ग्राहक को वैल्यूएशन लगाई गई कीमत का डिडक्शन नई गाड़ी की खरीदी पे EMI या उसके दोनपायमेंट पे देखने को मिल जायेगा। ग्राहक PURE EV के अलग अलग EV मॉडल जैसे : EPluto 7G, ETrance Neo, ETrance+, and Egnite में से किसी का भी चयन कर सकते है।

इन सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आपको सुपीरियर परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस प्रोग्राम के तहत ए हुए ग्राहकों को PURE EV कुछ नए व् आकर्षक EMI प्लान और वारंटी स्कीम का विक्लप भी देगी।

यह भी देखिए: नयी Kia Carnival जल्द भारत में लांच होगी जानिए लांच डेट और कीमत

Leave a Comment