Contents
भारत की सबसे किफायती सनरूफ वाली गाड़िया
सनरूफ वाली गाड़िया आज कल भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। आज कल हर कोई ग्राहक अपनी गाडी के अंदर खुले आसमान और ताज़ा हवा का आनंद लेने के लिए, सनरूफ वाली गाड़ियों के तरफ आकर्षित हो रहे है। सनरूफ एक ऐसा फीचर्स है, जिसके मदद से आप आपकी गाडी की छत को या तो आधा या पूरा ही खोल सकते है। ऐसा करके आप आपकी गाडी के अंदर ज्यादा से ज्यादा धुप व हवा का आनंद ले सकते है। सनरूफ गाड़ियों को भारत के अंदर अक्सर प्रीमियम व लक्ज़री माना जाता है, परन्तु भारतीय मार्किट के अंदर कुछ गाड़िया ऐसी भी है, जो की किफायती दाम पे आपको सनरूफ लाके देती है।
1. महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 एक कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। परन्तु इस गाडी का जो सबसे ज्यादा ख़ास फीचर है, वो इसकी सनरूफ है। इस गाडी के नादर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिल जाती है, जो की W6 वैरिएंट से बाद से इसके हर एक वैरिएंट में मिलती है।
2. Tata Altroz
Tata मोटर्स के तरफ से आने वाली Altroz एक प्रीमियम हैचबैक है, जो की अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस इंटीरियर व सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Altroz भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसके अंदर आपको सनरूफ का फीचर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको इसके XT+ वैरिएंट से ही सनरूफ मिलना शुरू हो जाती है। इस गाडी में दी गई सनरूफ को आप ओवरहेड कंसोल के मदद से ऑपरेट कर सकते है।
3. किआ सॉनेट
किआ सॉनेट एक पावरफुल सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्पोर्टी डिज़ाइन, फीचर से भरे केबिन और मल्टीप्ल पॉवरट्रेन के साथ आती है। सॉनेट के अंदर आपको सनरूफ इसके HTK+ वैरिएंट से देखने को मिल जाती है। इस गाडी में दी गई सनरूफ को इसके रूफ कंसोल से खोल या बंद कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको एंटी पिंच फंक्शन भी देखने को मिल जाता है, जो की सनरूफ से होने वाले हादसों से बचता है।
4. टाटा Nexon
टाटा की Nexon एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की रुग्गड़ डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और कई सारे बढ़िया फीचर्स के साथ आती है। इस SUV के अंदर आपको XZ+ वैरिएंट से सनरूफ देखने को मिल जाती है। इस गाडी में दी गई सनरूफ को आप रूफ कंसोल के मदद से ऑपरेट कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको एंटी पिंच का सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाता है।
5. हुंडई Venue
हुंडई की Venue एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और मल्टीप्ल पोवेटराइन के विक्लप देखने को मिल जाते है। Venue के अंदर आपको सनरूफ देखने को मिल जाती है, जो की इसके HTK+ वैरिएंट से मिलना शुरू हो जाती है। इसके अलावा इसमें दी गई सनरूफ को भी आप रूफ में दिए गए कंसोल पैनल से खोल या बंद कर सकते है।
6. Honda Elevate
हौंडा की elevate पावरफुल SUV है, इस गाडी के अंदर आपको आकर्षक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और मॉडर्न इंटीरियर देखने को मिल जाता है। elevate SUV के अंदर आपको इसके VX वैरिएंट से सनरूफ मिलना शुरू हो जाती है। इस गाडी में दी गई सनरूफ को आप छत पे दिए गए कंसोल से ऑपरेट कर सकते है। इसके अलावा इसमें दी गई इलेक्ट्रिक सनरूफ में आपको एंटी पिंच का फीचर देखने को मिल जाता है।
7. मारुती Brezza
Maruti Brezza एक दमदार सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की एक प्रैक्टिकल डिज़ाइन, आरामदायक केबिन और रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आती है। Brezza के अंदर आपको इसके ZXI + वैरांट से सनरूफ मिलने लग जाती है। इस गाडी में आपको रूफ पे कंसोल पैनल दिया गया है, जहा से आप आपकी इलेक्ट्रिक सनरूफ को खोल या बंद कर सकते है। इसके अलावा इसमें भी आपको एंटी पिंच का सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाता है।
यह भी देखिए: ₹9000 रुपए की EMI पर घर लाएं Tata Punch