Hyundai ने लांच ली अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत व फीचर

Hyundai Kona EV

इलेक्ट्रिक गाड़िया धीरे धीरे करके पुरे भारत में लोकप्रियता हासिल कर रही है। अब लोग धीरे धीरे करके इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव गाड़ियों की और पलायन कर रहे है। हुंडई, जो की एक जानी मानी कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। इन्होने भी भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक मार्किट को देख अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, Kona को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है। Kona इलेक्ट्रिक असाल में एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, जो की प्रक्टिसालित्य और वेर्सटिलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन लेके आती है । यह SUV पावरफुल होने के साथ साथ एफ्फिसिएंशेंट भी है । इस गाडी में आपको कई सारे मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

ElectricCar
Hyundai Kona EV

kona इलेक्ट्रिक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV है। इस शानदार गाडी के अंदर आपको 39.2 kwh की लिथियम आयन पॉलीमर बटेर देखने को मिलती है, जो की 452 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है। इस गाडी के अंदर को एक पावरफुल BLDC हब मोटर भी दी गई है, जो की 136 PS की पावर और 395 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह इलेक्ट्रिक SUV मत्र 9.7 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। ऐसा करके हुंडई Kona अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा तेज़ EV बन जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 155 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन व इंटीरियर

हुंडई Kona SUV में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन व स्पेसियस केबिन देखने को मिलता है, जो की इसको बाकि किसी भी EV से अलग बनता है। kona इलेक्ट्रिक के अंदर आपको फ्रंट में बंद ग्रिल देखने को मिल जाती है, जहा पे की चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलैंप, DRLs, LED टेल लैंप, रूफ रेल, रियर स्पोइलर, शार्क फिन ऐन्टेना और 17 इंच के एलाय व्हील जैसी कई सारी चीज़े देखने को मिल जाती है ।

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक SUV के अंदर आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बड़े आराम से 5 पैसेंजर्स को बैठा सकता है। इस गाडी के अंदर आपको 373 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है, जो की 1274 लीटर तक एक्सपैंड करी जा सकती है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट में वेन्टीलेटेड हीटिड सीट देखने को मिल जाती है, जो की लेदर उपहोल्स्टरी के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने जो मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ आता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

20221220080853 Hyundai Kona EV
Hyundai Kona EV

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती दाम पे लांच करती आरही है, जहा इनकी गाड़ियों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। हुंडई ने अपनी Kona इलेक्ट्रिक को भी भारत के अंदर मत्र 23.84 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है। और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र 24.03 लाख रुपए राखी गई है। हुंडई कंपनी ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिनके चलते इस गाडी को खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटऋण राशिब्याज दरकार्यकालEMIडाउन पेमेंट
प्रीमियम₹21,45,60010.5%60 महीने₹46,117₹4,09,465
प्रीमियम ड्यूल टोन₹21,62,70010.5%60 महीने₹46,485₹4,12,603

यह भी देखिए: नई Tata Nexon लांच हुई ₹8.10 लाख की शुरुवाती कीमत पर, जानिए EMI

Leave a Comment