631Km रेंज के साथ Hyundai ने भारत में लांच की अपनी सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार

हुंडई एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में 200 से भी अधिक देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती है। यह कंपनी कई सालो से इलेक्ट्रिक व्हीकल पे रिसर्च और डेवलपमेंट कर रही है। जिसके चलते इस कंपनी ने कोना इलेक्ट्रिक, नेक्सा फ्यूल सेल और ioniq हाइब्रिड को लांच किया है। हुंडई ने इसी डेवलपमेंट और रिसर्च के चलते एक नई सीरीज को भी शुरू किया है, जिसका नाम Ioniq है। यह सीरीज मुख्य तौर से बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल पे ध्यान देती है।

इस सीरीज की पहेली कार को भारत में लांच हुई है, उसका नाम हुंडई Ioniq 5 है। यह कार हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाई जा रही है। हुंडई Ioniq 5 एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की कई सारे मॉडर्न फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए हुंडई की Ioniq 5 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 34
हुंडई Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 में आपको डिस्टिंक्टिव और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार असल में हुंडई की Pony से प्रेरित होके बनाई गई है। हुंडई Ioniq 5 में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक silhouette देखने को मिल जाता है, जो की एक लम्बे व्हीलबेस के साथ आता है। इस कार के फ्रंट में आपको नई परमेट्रिक पिक्सिल LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है । यह हेडलैंप 256 LED मोडियूल से बने हुए है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Ioniq 5
हुंडई Ioniq 5

हुंडई Ioniq 5 में आपको 72.6 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको परमानेंट माँगनेट सिंक्रोनस मोटर भी देखने को मिल जाती है। यह कार 216 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह कार 185 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। यह कार मत्र 7.71 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको एक सिंगल चार्ज पे 631 Km की रेंज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी72.6 kWh
मोटरपरमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर
पावर216 bhp
टार्क350 Nm
टॉप स्पीड185 Kmph
तेजी (0 से 100 kmph)7.71 सेकंड
रेंज (सिंगल चार्ज पे)631 किलोमीटर

किफायती कीमत

हुंडई भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी गाड़ियों को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हुंडई ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के साथ भी ऐसा ही किया है। यह कार भारत के अंदर मत्र ₹46.05 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर तीन रंगो के विकल्प में आती है : फैंटम ब्लैक, एटलस वाइट और शूटिंग स्टार ग्रे ।

डाउन पेमेंटलोन राशिEMI
₹ 5,00,000₹ 40,95,000₹ 1,31,731
₹ 10,00,000₹ 35,95,000₹ 1,15,408
₹ 15,00,000₹ 30,95,000₹ 99,085
₹ 20,00,000₹ 25,95,000₹ 82,762
₹ 25,00,000₹ 20,95,000₹ 66,439

यह भी देखिए: 452Km रेंज के साथ MG की पावरफुल गाडी होगी बोहोत जल्द लांच – जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment