452Km रेंज के साथ MG की पावरफुल गाडी होगी बोहोत जल्द लांच – जानिए लांच डेट व कीमत

MG 4 EV

MG एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक चीनी कंपनी SAIC दवारा ओन करी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर 2019 अपनी गाड़ियों को बेचीं रही है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी हेक्टर, ZS EV, astor और कॉमेट EV जैसी गाड़ियों के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर अब यह बहुत ही ज्यादा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG 4 EV को लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV असल में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी। इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में भारत के अंदर शोकेस किया गया था। यह कार असल में SAIC कंपनी के मॉडुलर स्केलेबल प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। यह कार स्लीक और फुटुरिसिटक डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको क्रिस्प लाइन, शीर सरफेस और कीबेरस्टर रोडस्टर कांसेप्ट से प्रेरित कुछ डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

इस कार में आपको अनोखी फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाएगी। यह कार नई LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आएगी। इस कार में आपको LED DRLs, स्लोपिंग रूफलाइन, स्पोर्टी रियर स्पोइलर आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। MG 4 EV में आपको मिनिमलिस्टिक और मॉडर्न इंटीरियर देखने को मिल जाता है। यह कार ड्यूल स्क्रीन सेटअप के साथ आती है। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV भारत के अंदर दो प्रकार के बैटरी विकल्प में देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर 51 kwh की बैटरी और 64 Kwh की बैटरी के विकल्प में दी गई है। 51 kwh वाले वैरिएंट में यह कार 170 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

वही इस कार के 64 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 203 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 51 Kwh वाले वैरिएंट में 350 km की रेंज और 64 Kwh वाले वैरिएंट में 452 Km की रेंज देखने को मिल जाती है।

विशेषता51 kWh वैरिएंट64 kWh वैरिएंट
पावर170 PS203 PS
टार्क250 Nm250 Nm
रेंज350 किलोमीटर452 किलोमीटर

किफायती कीमत

MG मोटर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG की नई MG 4 EV अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है, लेकिन यह कार जल्द ही आपको भारत में लांच होती देखने को मिलने वाली है। इस कार को MG मोटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Ather के सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर – EMI केवल ₹3,000

Leave a Comment