Hyundai Grand i10 Nios मिलेगी केवल ₹9,000 रुपए में

Hyundai Grand i10 Nios

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बाद रहा है, भारत में अब गाड़ियों की पहले से भी ज्यादा डिमांड देखि जा रही है, इस डिमांड को पूरा करने के लिए भारत में कई सारे बड़े मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई गाड़िया भारत में लांच कर रही है। हुंडई, जो की एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, इन्होने भारत में कुछ समय पहले अपनी नई गाडी, हुंडई ग्रैंड i10 nios को भारत में लांच किया था। यह एक ICE इंजन वाली हैचबैक कार है, इस कार में आपको बढ़िया फीचर्स व दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

भारत में हर ओर से आरहे बढ़ते कम्पटीशन को देख, अब सभी ऑटोकार मनुफक्चरर्स ने कुछ करके भारतीय मार्किट में आगे बढ़ना चाहा रही है। हुंडई ने भी भारत में बढ़ते कम्पटीशन को देख अपनी इस हैचबैक, ग्रैंड i10 Nios के लिए कुछ नए EMI प्लान लांच किये है, जिस से की इस शानदार हैचबैक को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। आइये जानते है इन नए EMI प्लान के बारे में।

कीमत व EMI प्लान

hyundai i10 nios
hyundai i10 nios

हुंडई ने अपनी नई हैचबैक कार, ग्रैंड i10 nios को भारत के अंदर 12 वैरिएंट में लांच किया है। इन सभी वैरिएंट के नाम : एरा, मागना स्पोर्टज़ मागना AMT स्पोर्टज़ AMT स्पोर्टज़ DT, मागना CNG, स्पोर्टज़ CNG, अस्ता, अस्ता AMT, स्पोर्टज़ एग्जीक्यूटिव, and स्पोर्टज़ एग्जीक्यूटिव AMT. है। हुंडई ने अपनी इस नई ग्रैंड i10 nios गाड़िया की शुरवाती की .₹5.73 लाख रुपए राखी है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹8.51 लाख रुपए तक जाती है।

हुंडई ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए शानदार व सस्ते EMI प्लान भी निकले है। जहा पे आप मत्र मत्र 2.21 लाख रुपए की डाउन पेमेंट कर, इस नई गाडी को घर ले जा सकते है, बस फिर आपको 5 साल तक के लिए ₹9,027 रुपए की EMI हर महीने भरनी होगी। इस कंपनी ने अपनी गाडी पे ऐसे EMI प्लान लेक, अभी सभी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर लिया है। मार्किट में कम्पटीशन को तकर देने का यह एक बढ़िया तरीका है, क्युकी इस से कंपनी व ग्राहक दोनों का ही फ़ायदा होता है।

वैरिएंटकीमत (रुपए)डाउन पेमेंट (रुपए)5 साल की EMI (रुपए/महीना)
एरा5.73 लाख2.21 लाख9,027
मागना स्पोर्टज़6.52 लाख2.52 लाख10,279
मागना AMT स्पोर्टज़7.01 लाख2.70 लाख10,990
स्पोर्टज़ AMT7.49 लाख2.89 लाख11,702
स्पोर्टज़ DT7.12 लाख2.75 लाख11,154
मागना CNG7.03 लाख2.71 लाख11,046
स्पोर्टज़ CNG7.52 लाख2.90 लाख11,758
अस्ता7.91 लाख3.05 लाख12,395
अस्ता AMT8.20 लाख3.16 लाख12,885
स्पोर्टज़ एग्जीक्यूटिव7.81 लाख3.01 लाख12,303
स्पोर्टज़ एग्जीक्यूटिव AMT8.10 लाख3.12 लाख12,794

पावरफुल इंजन व मॉडर्न फीचर्स

hyundai i10 nios
hyundai i10 nios

हुंडई की यह हैचबैक अभी इस समय भारत में मिलने वाली सबसे बढ़िया हैचबैक में से एक है, इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन सिस्टम का विल्कप दिया गया है। इस गाडी में आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, इस इस गाडी में आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ अत है, इसके अल्वा इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको LED हेडलैंप, एयर बैग,ABS और सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: Tata Tiago EV मिलेगी केवल ₹11,000 रुपए की मासिक EMI पर

Leave a Comment