Honda शाइन
हौंडा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हौंडा की शाइन को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक और स्मूथ राइड क्वालिटी, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और बढ़िया परफॉरमेंस परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए एक मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
हौंडा शाइन एक सरल और एलिगेंट डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की एयर रेजिस्टेंस को कम करती है और परफॉरमेंस को बढ़ती है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रोम प्लेटेड मफलर भी देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में स्टाइल और डियूरेबिलिटी लता है।
इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और सर्विस इंडिकेटर का काम करता है। हौंडा शाइन में आपको हलोजन का हेडलैंप और LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक और स्पेसियस सीट देखने मिल जाती है। इस बाइक में आपको मल्टी रंग की ग्रैब रेल भी दी गई है।
दमदार परफॉरमेंस
हौंडा शाइन एक पावरफुल और रिफाइंड परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल है, जो की शहर और हाईवे के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको 123.94 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 7500 rpm पे 10.59 bhp की पावर और 6000 rpm पे 11 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और कंसिस्टेंट थ्रोटल रिस्पांस देता है। इस बाइक के अंदर आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
मॉडल | हौंडा शाइन |
---|---|
इंजन टाइप | सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड |
इंजन क्षमता | 123.94 सीसी |
पावर | 10.59 bhp @ 7500 rpm |
टॉर्क | 11 Nm @ 6000 rpm |
फ्यूल सिस्टम | फ्यूल इंजेक्शन |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
किफ़ायती कीमत
हौंडा भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल को शुरू से ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी हौंडा ने ऐसा ही किया है। हौंडा की शाइन मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹79,800 रुपए की एक्स शोरूम कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹83,800 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
वेरिएंट | एक्स शोरूम मूल्य | EMI योजना | डाउनपेमेंट |
---|---|---|---|
शाइन ड्रम | ₹79,800 | ₹2,612 | ₹16,082 |
शाइन डिस्क | ₹83,800 | ₹2,742 | ₹16,882 |
यह भी देखिए: 30.6Km/l माइलेज के साथ Maruti की प्रीमियम कार मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर