Contents
हौंडा CL500 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल
हौंडा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिलो में इनोवेशन और वेर्सटिलिटी के लिए जानी जाती है। हौंडा ने CB750 से लेके गोल्ड विंग तक कई सारी आइकोनिक मोटरसाइकिल अपने पुरे इतिहास में बनाई है। हौंडा अब तैयार है बीते कल से अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल को फिरसे लांच करने को। हौंडा अभी अपनी नई स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल पे काम कर रही है। स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल असल में एक ऐसी बाइक होती है, जो की स्ट्रीट बाइक और डर्ट बाइक दोनों के ही फीचर्स साथ लेके आती है।
यह मोटरसाइकिल ऑफ रोअडिंग और ऑन रोड दोनों प्रकार के राइड के लिए बढ़िया मानी जाती है। स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल 1960s से 1970s में बहुत ज्यादा लोकप्रिय थी। हौंडा स्क्रैम्ब्लर्स के मामले में हमेशा से ही एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर रहा है, इन्होने पहले भी CL350 और CL72 जैसी शानदार स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल दुनिया को दी है। हौंडा अब जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल CL500 स्क्रेम्ब्लेर को भारत में लांच करने वाली है।
आकर्षक डिज़ाइन
हौंडा CL500 स्क्रेम्ब्लेर में आपको हौंडा की पुरानी scrambler मोटरसाइकिल जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, हलाकि इस नई मोटरसाइकिल में कुछ मॉडर्न एलिमेंट्स भी दिए जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको स्क्रेम्ब्लेर silhouette, हाई माउंट मफलर, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, मिनिमलिस्ट इंस्ट्रूमेंट पैनल, जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।
इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको काले रंग का इंजन और फ्रेम दिया जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल को स्लीक और स्टील्थी लुक देगा। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर आपको चार आकर्षक रंगो के विल्कप में देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 19 इंच का फ्रंट पहिया और 17 इंच का रियर पहिया देखने को मिल जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल की स्टेबिलिटी को और भी ज्यादा बढ़िया बनाएगा। इस मोटरसाइकिल में आपको Rebel 500 के मुकाबले ज्यादा बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
हौंडा CL500 स्क्रेम्ब्लेर के पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया बैलेंस और एजाइल हैंडलिंग देखने को मिल जाएगी, जो की इसको इसके लाइटवेट चेसी, चौड़े हैंडलबार और बढ़िया पहियों से मिलेगी । इस मोटरसाइकिल में आपको स्मूथ और लीनियर अक्सेलरेशन देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया जायेगा, जो की स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 160 kmph की होगी और यह मोटरसाइकिल 25kmpl की बढ़िया माइलेज भी देगी।
क्या होगी कीमत
हौंडा CL500 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल को हौंडा भारत के अंदर जल्द ही दिसंबर 2023 मै लांच करने वाली है। इस मोटरसाइकिल की कीमत या लांच तिथि को लेके अभी तक कंपनी दवारा कुछ भी पक्के तौर पे बताया नहीं गया है। परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की हिमालयन, दुकाती स्क्रेम्ब्लेर और ट्राइंफ स्ट्रीट स्क्रेम्ब्लेर जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: Royal Enfield GT650 बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर