Xiaomi ने शोकेस करी अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7

Xiaomi SU7

xiaomi एक चीनी टेक गैंट है, जो की दुनिया भर में अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट उपकरणों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को चीन में शोकेस किया है। यह कार इस कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक कार है। Xiaomi SU7 एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक सेडान कार है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक नई क्रांति लाने के लिए बनाई गई है। यह कार टेस्ला मॉडल 3 और BMW i4 से ग्लोबल EV मार्किट में मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 में आपको मिनिमलिस्ट और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की xiaomi की सिम्पलिसिटी और इनोवेशन वाली फिलोसोफी को दर्शाता है। इस सेडान में आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की लौ और वाइड स्टान्स के साथ आती है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको फ्रंट में स्लिम LED हेडलाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को अनोखा और मॉडर्न लुक देती है। इस गाडी के रियर में आपको LED टेल लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो की दो C आकार की टेल लाइट से जुड़ती है।

मॉडर्न फीचर्स

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 में आपको मॉडर्न, स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। जहा पे पांच लोग बड़े ही आराम से बैठ कर सफर कर सकते है। इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिल जाती है। इसके लावा इस गाडी के स्टीयरिंग व्हील में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, जैसी अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इस गाडी में आपको प्रीमियम लेदर की सीट भी देखने को मिल जाती है, जो की हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ आती है। इस गाडी में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है।

इन सब चीज़ो के अलावा इस कार में आपको कुछ ऐसे अनोखे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो शायद ही किसी अन्य कार में देखने को मिलते है : जैसे

  1. Xiaomi AI: इस कार में आपको एक बिल्ट इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की ड्राइवर के फेस, आवाज़ और gestures को पहचान सकता है। और उसकी ही हिसाब से फिर उन्हें पर्सनलाइज्ड सर्विस दे सकता है। यह Xiaomi AI कार की सेटिंग, जैसे नेविगेशन, एंटरटेनमेंट और सेफ्टी फीचर्स को भी कण्ट्रोल कर सकता है।
  2. Xiaomi Cloud: इस कार में एक क्लाउड आधारित प्लेटफार्म के जरिये ड्राइवर के डाटा, परेफरेंस और सेटिंग को ऑनलाइन स्टोर और सिंक किया जा सकता है। इसके अलावा Xiaomi क्लाउड के होने से आपको इसमें रिमोट एक्सेस, डायग्नोस्टिक्स और उपदटेस की भी सुविधा देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Xiaomi SU7 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको ड्यूल मोटर सिस्टम देखने को मिल जाता है, यह सिस्टम इस कार में 400 Kw (536 hp) की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। यह कार मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph की होगी। इस गद्दी में आपको 100 Kwh की बहुत बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस बड़ी बैटरी के कारण आपको इस कार में 600 km की बढ़िया रेंज दी जाएगी। यह कार मत्र 30 मिनट में फ़ास्ट चार्जिंग के जरिये 0 से 80% तक चार्ज करी जा सकेगी। इसके अलावा इस कार में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जायेंगे : इको, नार्मल, स्पोर्ट और कस्टम।

मॉडलXiaomi SU7
मोटर सिस्टमड्यूल मोटर
पावर400 Kw (536 hp)
टार्क700 Nm
त्वरण0 से 100 kmph में 4.2 सेकंड
टॉप स्पीड250 kmph
बैटरी क्षमता100 KWh
रेंज600 km
फास्ट चार्जिंग टाइम30 मिनट (0 से 80%)
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट, कस्टम

Leave a Comment