टॉप 3 सबसे सस्ते व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹60,000 से कम

भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुए चुके है। यह स्कूटर एक कनविनिएंट, इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव विकल्प के रूप में सामने आये है, जिनसे की हम पेट्रोल स्कूटर से बदल सकते है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों का चलन और डिमांड दोनों ही वक्त बहुत ही ज्यादा है। भारत के अंदर हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक जैसा नहीं होते है। कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा फीचर्स के साथ आते है, तो कुछ ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस के साथ और कुछ किफायती कीमत पे साथ। तो आइये जानते है की कोनसे वो तीन भारत के सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर।

1. ओकिनावा R30

ओकिनावा R30
ओकिनावा R30

ओकिनावा R30 एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह भारत में केवल एक ही वैरिएंट और पांच रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.34 KWH की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 25 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मत्र पांच घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज भी हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹61,534 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है।

2. एवोलेट पोनी

एवोलेट पोनी
एवोलेट पोनी

एवोलेट पोनी एक और लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर में आपको एक ही वैरिएंट चार रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मि आपको 48V/24Ah VRLA बैटरी दी गई है। यह स्कूटर मोटर के एक साल की वारंटी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 35 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹39,499 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है।

3. बेनलिंग फाल्कन

बेनलिंग फाल्कन
बेनलिंग फाल्कन

बेनलिंग फाल्कन भी एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट की ब्रुशलेस मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 1.32 KWH की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 70 से 75 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है।

इस स्कूटर में आपको 25 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन साल की वारंटी के साथ देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्पोर्टी स्टाइलिंग, शार्प हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, फ्लैट फूटबोर्ड और सिंगल पीेछे पिल्लिओन ग्रैब रेल देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹60,923 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: 401km रेंज के साथ MG मोटर जल्द भारत में लांच करेगी नई SUV

Leave a Comment