Hero जल्द लांच करेगा अपना सबसे पावरफुल स्कूटर Xoom 125R, जानिए कीमत

Hero Xoom 125R

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारत के अलावा 40 से भी ज्यादा देशो में अपनी टू व्हीलर को बेचती है। इस कंपनी का भारत के अंदर एक दिवेर्से पोर्टफोलियो है, यह कंपनी भारत के अंदर अनेक प्रकार की स्कूटर और मोटरसाइकिल को बनती है। भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प को उनके इनोवेशन, क्वालिटी और कस्टमर सटिस्फैक्शन के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई हीरो Xoom 125R को शोकेस किया है। हीरो Xoom 125R एक स्पोर्टी स्कूटर है, जो की EICMA 2023 में शोकेस करी गई थी। इस स्कूटर को हीरो जब जल्द ही भारत के अंदर अप्रैल 2024 में लांच करने वाली है। यह स्कूटर भारत के अंदर TVS ntorq 125 और सुजुकी avenis 125 जैसे स्कूटरों से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xoom 125R
हीरो Xoom 125R

हीरो Xoom 125R असल में हीरो Xoom 110 पे आधारित एक स्पोर्टी स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको एग्रेसिव और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर शार्प फ्रंट एप्रन, सिग्नेचर H आकर प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और बड़ी विंडस्क्रीन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको सेकेंटिअल LED इंडिकेटर भी देखने को मिल जायेंगे। यह स्कूटर के साइड प्रोफाइल में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी वर्क स्पोर्टी मफलर और डायमंड कट एलाय व्हील के साथ देखने को मिल जायेगा। यह स्कूटर के रियर में आपको स्लीक LED टेल लैंप और स्प्लिट ग्रैब रेल देखने को मिलेगी।

परफॉरमेंस

6 2
हीरो Xoom 125R

हीरो Xoom 125R एक पावरफुल स्पोर्टी स्कूटर है। यह स्कूटर 125cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 9.5 Hp की पावर और 10.14 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। यह इंजन में आपको CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, जो की 95 kmph की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर में आपको 55 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। हीरो xoom 125R में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और सिंगल शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविशेषता
वाहन का नामहीरो Xoom 125R
इंजन125cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड
पावर9.5 Hp
टार्क10.14 Nm
ट्रांसमिशनCVT आटोमेटिक
टॉप स्पीड95 kmph
माइलेज55 kmpl
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और सिंगल शॉक अब्सॉरबेर रियर

किफायती कीमत

हीरो Xoom 125R एक बहुत ही ज्यादा खास स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। यह स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया जायेगा। इस स्कूटर की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹85,000 रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: Toyota जल्द भारत में लांच करेगा अपनी कॉम्पैक्ट SUV, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment