Contents
Hero Karizma XMR
अभी हाल ही में हुए एक मोटरसाइकिल इवेंट में, हीरो मोटरकॉर्प ने अपने नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का नाम हीरो करिजमा XMR है, यह मोटरसाइकिल हीरो की पुरानी और आइकोनिक बाइक हीरो करिजमा का ही अपडेटेड वर्शन है। इस मोटरसाइकिल का इंतज़ार भारत भर के मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट कई महीनो से कर रहे है। हीरो ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल को लांच करके अब इन सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के दिल में इस बाइक को लेके एक नया उमंग भर दिया है। आइये जानते है की क्यों है हीरो की यह मोटरसाइकिल इतनी खास।
स्टाइलिश डिज़ाइन
हीरो की इस नई मोटरसाइकिल करिजमा XRM ने डिज़ाइन के मामले में अपने आइकोनिक पुर्वच करिजमा से प्रेरणा लिए है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिलते है, जो की पुरानी करिजमा बाइक की याद दिलाते है। इस बाइक में आपको अडजस्टेबले विंडस्क्रीन का फीचर भी दिया गया है, ऐसा फीचर इस प्राइस सेगमेंट में पहेली बार किसी मोटरसाइकिल में देखने को मिल रहा है। इस मोटरसाइकिल में यह अडजस्टेबले विंडस्क्रीन अरोडीनमिक्स को और भी ज्यादा बढ़िया बनाने में मददगार साबित होती है। हीरो करिजमा XMR में आपको कंपनी दवारा तीन रंगो का विकल्प दिया गया है। इसके अल्वा इस मोटोरिक्ले में आपको ड्यूल LED हेडलैंप और अग्ग्रेसिवे फायरिंग भी देखने को मिल जाती।
मॉडर्न फीचर्स
अगर टेक्नोलॉजी की बात करी जाये, तो हीरो की यह मोटरसाइकिल इस चीज़ में भी अपने कम्पटीशन से आगे दिखाई देती है। इस बाइक में आपको बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। हीरो कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दे रखे है। इस गाडी में बढ़िया नेविगेशन के लिए टर्न बी तरुण नेविगेशन सिस्टम भी दिए गया है। हीरो करिजमा में यह सभी इनोवेटिव फीचर्स न केवल राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाते है, बल्कि हीरो कंपनी के फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी को लेके कमिटमेंट को भी दर्शाते है।
पावरफुल परफॉरमेंस
हीरो करिजमा XMR में आपको न केवल स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स पर साथ ही दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 210 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC वाला पॉवरफु इंजन देखने को मिल जाता है। इस शानदार इंजीनियरिंग किये हुए इंजन में आपको 25.5 hp की पावर 9,250 rpm पे देखने को मिलती है, वही इसमें आपको 20.4 Nm का पीक टार्क 7,250 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है, जो की शहर के साथ-साथ हाईवे की रोड पे भी आरामदायक सफर का अनुभव करता है। इस ट्रांसमिशन सिस्टम में कंपनी ने स्लिपर और अस्सिट क्लच का फीचर भी दिया है , जो की मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा सिथिर बनता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 210 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन |
पावर आउटपुट | 25.5 hp, 9,250 rpm पर |
पीक टॉर्क | 20.4 Nm, 7,250 rpm पर |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड ट्रांसमिशन |
सेफ्टी फीचर्स
हीरो ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल करिजमा XMR में अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। इस बाइक में आपको स्मूथ राइड के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 300 mm का डिस्क ब्रेक फ्रंट में और 230 mm क डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाती है, जो की ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है।
किफायती कीमत और EMI
2023 की हीरो करिजमा XMR मोटरसाइकिल असल में एक फ्यूज़न को दर्शाती है, जिसमे की आपको अतीत और भिवष्य का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिल में मिलने वाली बढ़िया पावर और फीचर्स ले किये जानी जाती है, कंपनी की इस छवि को नई करिजमा XMR भी अपने मॉडर्न फीचर्स और दमदार पावर से बनाई रखती है। इस मोटरसाइकिल को भारत में हीरो कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफ़ायत दाम पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल को कोई भी ग्राहक मत्र ₹1,72,900 रुपए में खरीद सकता है। इस मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए हीरो कंपनी ने करिजमा XMR को बढ़िया EMI प्लान पे भी उतरा है। इस मोटरसाइकिल को आप मत्र 40,000 की डाउन पेमेंट करके मत्र ₹6,082 की मासिक EMI पे घर ले जा सकते है ।
विशेषता | विवरण |
---|---|
मूल्य | ₹1,72,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
डाउन पेमेंट | ₹40,000 |
मासिक EMI | ₹6,082 |
पीरियड | दो साल |