लम्बे इंतज़ार के बाद Hero ने लांच की अपनी सबसे सस्ती स्पोर्टी बाइक, 66km/l की माइलेज

हीरो एक्सट्रीम 125R

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम हीरो एक्सट्रीम 125R है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है ।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो एक्सट्रीम 125R
हीरो एक्सट्रीम 125R

हीरो एक्सट्रीम 125R में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसे बाकि सभी अन्य मोटरसाइकिल से अलग दिखता है। इस बाइक में आपको शार्प फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फुल LED सेटअप दिया गया है, जहा पे आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप, पोजीशन लैंप और विंकेर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक। स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन और ड्यूल टोन एग्जॉस्ट मफलर भी देखने को मिल जाते है।

यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और सटल्लिआं ब्लैक। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको शोवा का सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को बढ़िया अगिलिटी और कम्फर्ट देता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी कई अन्य जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो एक्सट्रीम 125R
हीरो एक्सट्रीम 125R

हीरो एक्सट्रीम 125R एक नई मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 125C cc का SPRINT (स्मूथ पावर रिस्पांस और इंस्टेंट टार्क) इंजन देखने को मिल जाता है। इंजन इंजन बालसर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फाइव स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह मोटरसाइकिल मत्र 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको 66 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपSPRINT (स्मूथ पावर रिस्पांस और इंस्टेंट टार्क)
इंजन स्पष्टता125 cc
इंजन तकनीकइंजन बालसर टेक्नोलॉजी
पावर11.4 bhp
पीक टार्क10.5 Nm
गियरबॉक्सफाइव स्पीड
त्वरण रेट0 से 60 kmph में 5.9 सेकंड में
माइलेज66 kmpl

किफायती कीमत

हीरो एक्सट्रीम 125R एक पावरफुल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लाती आई है। इस बार भी हीरो कंपनी ने ऐसा ही किया है। हीरो एक्सट्रीम 125R को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होके मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसEMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
IBS₹ 95,000₹ 3,889₹ 5,668
ABS₹ 99,500₹ 4,064₹ 5,923

यह भी देखिए: इंतज़ार हुआ खत्म ! Hero Mavrick 440 आई सबके सामने, कीमत जान खुश हो जाएंगे आप

Leave a Comment