इंतज़ार हुआ खत्म ! Hero Mavrick 440 आई सबके सामने, कीमत जान खुश हो जाएंगे आप

Hero माव्रिक 440

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी भी है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई 400c की मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने का सोचा है। यह नई मोटरसाइकिल असल में हार्ले डैविडसन ककी X400 से प्रेरित होगी। इस नई मोटरसाइकिल का नाम माव्रिक 440 होगा, इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डैविडसन मिलके पाटनर्शिप में बनाएंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

हीरो माव्रिक 440 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को झुण्ड से अलग दिखता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप H आकार की LED DRLs के साथ देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको LED इंडिकेटर भी दिए जायेंगे। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्ट फ्रंट फेंडर, बार एन्ड मिरर और सिंगल सीट कॉन्फ़िगरेशन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको रेट्रो मॉडर्न लुक देखने को मिल जाते है।

यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्ष वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी। हीरो माव्रिक 440 में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो की इस बाइक में थ्रिलिंग राइडिंग अनुभव देंगे। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर इनवर्टेड डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटेलीजेंट LED हेडलैंप जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

हीरो माव्रिक 440 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी, इस बाइक में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 6,000 rpm पे 27 hp की पावर और 4,000 rpm पे 37 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 25-35 Km/l की माइलेज और 140 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरहीरो माव्रिक 440
इंजन क्षमता440 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड
पावर (27 hp @ 6,000 rpm)27 bhp
पीक टार्क (37 Nm @ 4,000 rpm)36 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज25-35 Km/l
टॉप स्पीड140 km/h

किफायती कीमत

हीरो माव्रिक 440 अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने वाली है। इस बाइक की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह पता चला है की, इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1.8 लाख रुपए से शुरू होक ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। इस बाइक की बुकिंग फेब्रुअरी 2024 में शुरू हो जाएगी। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल एक पावरफुल, स्टाइलिश और फीचर लोडेड बाइक के रूप में लांच होगी।

यह भी देखिए: 60kmpl माइलेज के साथ Bajaj ने लांच की सबसे सस्ती बाइक, इस से सस्ता कुछ नहीं मिलेगा

Leave a Comment