अब देश की सबसे पसंदीदा SUV Toyota Fortuner मिलेगी आसान EMI प्लान पर, बानी सबकी पसंद

Toyota Fortuner

टोयटा दुनिया में एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टोयोटा की fortuner एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय SUV है। इस SUV में आपको पावर, लक्ज़री और वेर्सटिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार असल में हिलक्स पिकअप ट्रक प्लेटफार्म पे बनाई गई है। अगर आप भी आपके लिए एक शानदार SUV की तलाश कर रहे है, तो टोयोटा की Fortuner आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्ष डिज़ाइन और फीचर्स

टोयोटा fortuner
टोयोटा fortuner

टोयोटा fortuner एक बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन वाली कार है, जो की अपनी शानदार ऑफ रोड कैपेबिलिटीज और प्रीमियम अपील के लिए जानी जाती है। इस कार के फ्रंट में आपको ट्रापेज़ोइड ग्रिल क्रोम के हाईलाइट के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED हेडलैंप डेटाइम रनिंग लाइट के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको पोन्टून आकार का बम्पर स्किड प्लेट के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको फ्लारेद व्हील आर्च और रूफ रेल देखने को मिल जाती है।

इस कार के रियर में आपको LED टेल लैंप, स्पोइलर और पावर बूट लिड भी देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर आपको सात आकर्षक रंगो के विकल्प में दी गई है। इस कार के इंटीरियर की बात करे तो वह स्पेसियस और आरामदायक है। इस कार के केबिन में आपको लेदर सीट, लेदर रेपड स्टीयरिंग व्हील और काले डैशबोर्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको सेकंड रौ में 60:40 का स्प्लिट भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 716 लीटर की कार्गो स्पेस देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा fortuner
टोयोटा fortuner

टोयोटा fortuner में आपको दो प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिल जाते है : 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर का डीजल इंजन। जिसमे से इस कार में दिया गया पेट्रोल इंजन 164 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया डीजल इंजन इस कार 204 PS की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और 7 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांस्मिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फोर व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

पॉवरट्रेनइंजनपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांस्मिशन
पेट्रोल2.7L1642456 स्पीड मैन्युअल
डीजल2.8L2045007 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

टोयोटा Fortuner भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय SUV है। इस कार को टोयोटा भारत में अपनी प्रीमियम SUV के तौर पे बेचती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹33.43 लाख रुपए से शुरू होक ₹51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टोयोटा ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, jiske चलते इस कार को kharid pana और भी ज्यादा saral हो जाता है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
4X2₹ 33.43 लाख₹ 64,669₹ 9.29 लाख
4X2 एटी₹ 34.98 लाख₹ 67,744₹ 9.71 लाख
4X2 डीजल₹ 35.88 लाख₹ 69,505₹ 10.85 लाख
4X2 डीजल एटी₹ 38.08 लाख₹ 73,915₹ 11.52 लाख
4X4 डीजल₹ 39.79 लाख₹ 77,436₹ 12.06 लाख
4X4 डीजल एटी₹ 41.99 लाख₹ 81,866₹ 12.73 लाख
GR S 4X4 डीजल एटी₹ 51.44 लाख₹ 99,508₹ 15.40 लाख

यह भी देखिए: तगड़ी माइलेज व पावर के साथ Nissan ने भारत में लांच की सबसे सस्ती गाडी, कीमत उड़ा देगी होंश

Leave a Comment