बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर है

दुनिया भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर आज कल खूब ज्यादा पसंद करी जा रही है। और वक्त के साथ जैसे जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बढ़ता चला जा रहा है, वैसे वैसे मार्किट में फ़ीचरो से भरी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भी बढ़ती चली जा रही है। आज के समय में सभी ग्राहक अपने लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे है जिसमे की उन्हें अच्छी परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स, बढ़िया सेफ्टी और आकर्ष डिज़ाइन यह सभी भेहद ही किफायती दाम में देखने को मिले। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो कंपनी की ओर से मार्किट में अभी हाल ही में लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वह सभी चीज़े देखने को मिल जाती है, जो की आज कल के ग्राहक अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में चाहते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

128446115 200406425003455 104590324420566601 n
हीरो Atria

हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Atria में में आपको तगड़ी परफॉरमेंस और पावर देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने एक 51.2V/30Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह शानदार बड़ी बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 W की पावरफुल BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25kmph की टॉप स्पीड भी बड़ी आराम से देदेती है।

Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो दवारा अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल इकोनोमिकल और पावरफुल है, पर साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है, और इस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क होता है इस तरह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रोज़ मारा के सफर के लिए हैस्ले फ्रील बन जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 5 घंटो में 0 से 100 % तक चार्ज कर सकते है।

बैटरी51.2V/30Ah की लिथियम आयन
रेंज85km
मोटर250w BLDC
टॉप स्पीड25km/h
चार्जिंग टाइम5 घंटे
कीमत₹80,140

स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स

Hero Atria Display
Hero Atria Display

हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Atria में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ स्टाइलिश डिज़ाइन और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइल और प्रक्टिकलिटी का एक शानदार ब्लेंड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पोर्टी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की सफर से जुडी सारी जानकारी हो दिखता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), LED टेल लाइट, ड्यूल टोन कलर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन्स और ट्विन रियर स्प्रिंग जैसे कई अन्य फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मेल मिलने वाला 12 इंच का टायर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलने वाली राइड को और भी ज्यादा बेहतर और आरामदायक बना देता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हीरो Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा खास बात इसकी कॉम्पिटेटिव कीमत है। हीरो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र ₹80,140 रुपए में खरीद सकते है। अपने सेगमेंट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जो जो विशेषताएं लेके आती है वो सभी सराहनीय है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए कंपनी ने इसको खरीदने के लिए EMI प्लान का भी विकल्प दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र ₹8,000 रुपया की दोनपायमेंट करके इसे ₹1,800 की मासिक EMI पे खरीद सकते है, जिसमे की EMI भुखतान का समय 36 माह का होगा।

यह भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा कम EMI व डाउन पेमेंट पर

Leave a Comment